• Sun. Dec 8th, 2024

डीएम की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक, कार्यो में लापरवाही बरतने पर 1 एएनएम व 05 आशाओं की सेवा समाप्ति के दिये निर्देश

Bytennewsone.com

Jul 30, 2024
68 Views

डीएम की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक, कार्यो में लापरवाही बरतने पर 1 एएनएम व 05 आशाओं की सेवा समाप्ति के दिये निर्देश



टेन न्यूज़ !! ३० जुलाई २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@ शाहजहांपुर


जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति, संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान, टीकाकरण टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने आयुष्मान गोल्डन कार्ड एवं आभा आईडी कार्ड, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, टीकाकरण कार्यक्रम सहित स्वास्थ्य संबधित अन्य संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा की। स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बरतने पर 01 एएनएम एवं 05 आशाओं की सेवा समाप्त करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि चिकित्सक अपनी तैनाती स्थल पर ही रात्रि निवास करें। आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुगमता से उपलब्ध कराई जाए।

जिलाधिकारी ने आयुष्मान गोल्डन कार्ड एवं आभा आईडी कार्ड की कम प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए की कार्य में सुधार लाएं। उन्होने कहा कि पंचायत सहायक एवं ग्राम प्रधानों के साथ मीटिंग कर आभा आईडी में मिशन मोड पर कार्य किया जाए।

जननी सुरक्षा योजना में इस माह में डिलीवरी कम होने पर डीएम ने असंतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि प्राइवेट अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी के लिए ले जाने वाली आशाओं पर कार्रवाई की जाए। उन्होने कहा कि जननी सुरक्षा योजना अंतर्गत नियमित भुगतान होता रहे। जिलाधिकारी ने खराब प्रगति वाले चिकित्सकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अवैध संचालित नर्सिंग होम को बंद कराये जाने हेतु सख्त निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि पीसीपीएनडीटी एक्ट का क्रियान्वयन प्रभावी ढंग से किया जाए। जन्म पूर्व लिंग का निर्धारण करना कानूनन अपराध है। उन्होंने निर्देश दिए की टीम बनाकर गोपनीय तरीके से जांच की जाए, यदि कोई अल्ट्रासाउंड केंद्र इस प्रकार के कृत्य में लिप्त पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत कुष्ठ आश्रम, लेबर बस्तियों में अभियान चलाकर कार्य किया जाए। क्षय रोगियों को न्यूट्रिशन एवं पोषाहार समय से दिलाया जाए।

अधिकारियों कर्मचारियों एवं अन्य लोगों द्वारा गोद लिए हुए क्षय रोगियों को ध्यान रखें। जिलाधिकारी ने टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कहा कि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे। टीकाकरण सत्र में प्रतिदिन का लक्ष्य लेकर कार्य किया जाए। वीएचएसएनडी सत्र में सभी आवश्यक मशीन एवं उपकरण होने चाहिए। टीकाकरण सत्र से पहले ही माइक्रो प्लान दे दिया जाए। एएनएम आशा एक दिन पहले ही व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ले। टीकाकरण के लिए अच्छे से मोबिलाइजेशन किया जाए। टीकाकरण में छूटे हुए बच्चों की सूची के बनाने हेतु भी निर्देशित किया।

जिलाधिकारी निर्देश दिए कि जनपद में डिप्थीरिया रोकथाम के लिए अच्छे से कार्य किया जाए। लोगों में डिप्थीरिया के लक्षण मिलने पर तत्काल संबंधित को अवगत कराया जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सरकार आमजन के स्वास्थ्य के प्रति बेहद सजग व गंभीर है इसलिए स्वास्थ्य सेवाओं को सरलता व सुगमतापूर्वक से आमजन को उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि दवाइयां व अन्य सुविधाओं की कोई कमी नहीं होनी चाहिए।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि आगामी 01 जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है इसमें विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम व गतिविधियां आयोजित की जा रही है। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि 31 जुलाई को प्रत्येक विद्यालय में पेरेंट्स टीचर मीटिंग आयोजित की जाए जिसमें लोगों को संचारी रोगों के संबंध में जागरूक किया जाए।

उन्होने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर साफ-सफाई करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने वेक्टर बोर्न डिजीज की समीक्षा करते हुए समस्त एमओआईसी को निर्देश दिए कि मलेरिया प्रभावित पीवी एवं पीएफ के मरीजों को पूरा इलाज किया जाए। मलेरिया पॉजिटिव की रिपोर्ट पोर्टल पर फीड की जाए। मलेरिया से प्रभावित वाले क्षेत्रों में साफ सफाई, एंटी लारवा, ब्लीचिंग का छिड़काव एवं फागिंग युद्ध स्तर पर कराई जाए। गांव में कैंप लगाकर ज्यादा से ज्यादा स्क्रीनिंग का कार्य होता रहे।

उन्होंने कहा कि डेंगू बुखार मैनेजमेंट कार्य बहुत जरूरी है इससे निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी होनी चाहिए। प्रभावित होने वाले क्षेत्र में रोकथाम के लिए लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करें। बरसात का समय चल रहा है सभी चिकित्सक एवं अधिकारी गंभीरता से कार्य करें।

जिलाधिकारी ने नगर निगम में नगर आयुक्त, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायती राज अधिकारी को निर्देश दिए कि विशेष अभियान चलाकर साफ सफाई कराएं। शहर में खाली पड़े प्लाटों के स्वामियों को नोटिस दिया जाए, जिससे खाली प्लाटों कूड़ा जमा न हो। उन्होने कहा कि कहीं पर भी जल भरा नहीं होना चाहिए यदि जलभराव निकलना संभव नहीं है तो उसमें जला हुआ आयल डाला जाए। नाला, नालियों, तालाबों सहित आदि स्थानों की साफ सफाई बेहतर होती रहे। उन्होंने कड़े निर्देश दिए कि लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं होनी चाहिए।

जिलाधिकारी ने 10 अगस्त से प्रारंभ होने वाले राष्ट्रीय कृमि दिवस के संबंध में समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी गतिविधियां समय से पूर्ण की जाए। उन्होंने बताया कि एल्बेंडाजोल टेबलेट 01 से 19 वर्ष के बच्चों को खिलाई जाती है। कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से 1-19 वर्ष की आयु के सभी पूर्वस्कूली और स्कूली बच्चों को कृमि मुक्त करना है, ताकि उनके समग्र स्वास्थ्य, पोषण की स्थिति, शिक्षा तक पहुंच और जीवन की गुणवत्ता में सुधार हो सके।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अपराजिता सिंह एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आरके गौतम सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed