• Thu. Apr 17th, 2025

जनपद न्यायाधीष/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहाॅपुर व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने राजकीय बाल गृह बालक का संयुक्त निरीक्षण किया

Bytennewsone.com

Jun 30, 2024
97 Views

जनपद न्यायाधीष/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहाॅपुर व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने राजकीय बाल गृह बालक का संयुक्त निरीक्षण किया



टेन न्यूज़ !! ३० जून २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क न्यूज़@शाहजहांपुर


उ0 प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा दिये गये दिषा निर्देषों के अनुक्रम में माननीय जनपद न्यायाधीष/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण षाहजहाॅपुर श्री भानु देव षर्मा के निर्देषानुसार
आज दिनांक 29.06.2024 को राजकीय बाल गृह बालक षाहजहाॅपुर का निगरानी समिति द्वारा संयुक्त रूप से श्री श्री पीयूश तिवारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला जज कोर्ट संख्या 12 षाहजहाॅपुर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती ज्योति अग्रवाल, सिविल जज सी0डि0 श्रीमती प्रियंका सिंह द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान राजकीय बाल गृह बालक के फामॅसिंस्ट श्री राम विनय द्वारा बताया गया कि बाल गृह में कुल 51 बच्चे है, जिसमें 38 किषोर व 13 षिषु है। निरीक्षण के दौरान बच्चों के रिहायषी कक्षों में बदबू आ रही है जिसके सम्बन्ध में कमेटी द्वारा वैनटिलेषन/एक्जास्ट पंखे लगवाने के लिये निर्देषित किया गया।
साथ ही साथ बच्चों की बेडषीटों को सप्ताह में दो बार धुलवाने हेतु आदेषित किया गया। कमेटी द्वारा बच्चो से भोजन के सम्बन्ध में पूछे जाने पर बताया गया कि उन्हे नियमित रूप से भोजन दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *