जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह के साथ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने थाना समाधान दिवस पर बण्डा में सुनी जनसमस्याएं
टेन न्यूज़ !! १० नवम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस थाना बण्डा में आयोजित किया गया। थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक राजेश एस, अपार जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, उप जिलाधिकारी पुवायां संजय कुमार पाण्डेय, खंड विकास अधिकारी बण्डा सहित अन्य संबंधित अधिकारियों ने जन शिकायतें एवं समस्याओं को सुना।
बण्डा में चौराहों एवं सड़कों पर अतिक्रमण देखकर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उप जिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी को तत्काल अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों पर शिकायतकर्ताओं से वार्ता कर एवं मौके जाकर समस्याओं को गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने लेखपालों एवं पंचायत सचिवों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्र में निर्धारित अवध में रहकर कार्य करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि गत तीन महीनों का थाना समाधान दिवस एवं तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस की शिकायतों को देख लिया जाए कि सबसे ज्यादा किन लेखपाल के क्षेत्रों की शिकायतें प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि लेखपाल शिकायतकर्ताओं से बात कर शिकायतों को निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि अगले दो महीनो में जिन लेखपालों के क्षेत्र में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस एवं थाना समाधान दिवस की सबसे ज्यादा शिकायत प्राप्त होती हैं उन लेखपालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा कि लेखपाल एवं पंचायत सचिव रोस्टर के अनुसार गांव में जाकर पंचायत घरों में बैठकर लोगों की समस्याओं का निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि पंचायत सहायक प्रतिदिन पंचायत घर में बैठकर कार्य करें। उन्होंने लेखपाल, पंचायत सचिव से कहां की शिकायतों को अपने स्तर पर हल करने की कोशिश करें जो शिकायत अपने स्तर पर हल न हो सके ऐसी शिकायतों को उच्च अधिकारियों को प्रेषित की जाए।
जिलाधिकारी ने कहा भूमि विवाद प्रकरणों में पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम मौके पर जाकर प्रकरणों का निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शिकायत निस्तारण से शिकायतकर्ता संतुष्ट अवश्य होना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा सभी लोग मेहनत ईमानदारी मन लगाकर कार्य करें।जिलाधिकारी ने लेखपालों को निर्देश दिए की गांव-गांव घूम कर एक-एक घर में जाकर लोगों की समस्याओं को सुने तथा उनका निस्तारण भी करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा नायब तहसीलदारों को थाने से अच्छा समन्वय होना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्य में लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस एवं राजस्व विभाग का अच्छा तालमेल रहे जिससे एनफोर्समेंट की करवाई करने में विलंब ना हो। उन्होंने कहा कि जहां-जहां सरकारी जमीन पर अतिक्रमण एवं अवैध कब्जा है उसे प्राथमिकता पर हटाया जाए। उन्होंने कहा कि पक्की पैमाइश होने पर यदि कोई मेड़ तोड़ता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाए।