जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने किया सीएचसी निगोही का औचक निरीक्षण
टेन न्यूज़ !! ०७ नवम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निगोही का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में मौजूद डॉक्टर द्वारा मरीजों को दी जा रही चिकित्सीय सुविधा की जानकारी ली।
उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण दौरान मिनी लैब, पीएनसी वार्ड, महिला चिकित्सक कक्ष, पैथोलॉजी कक्ष एवं टीकाकरण कक्ष, औषधि वितरण, हेल्थ एटीएम एवं पंजीकरण कक्ष सहित आदि कक्षों को देखा तथा सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने मरीजों एवं उनके तीमारदारों से मिलने वाली चिकित्सीय सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली तथा उन्होंने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि मरीजों को सभी चिकित्सीय सेवाएं बेहतर ढंग से तत्काल उपलब्ध कराई जाए।
जिलाधिकारी ने अस्पताल में दवाई लेने आए लोगों से वार्ता कर किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं हुई यह जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों को अच्छे से चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई जाए। जिलाधिकारी ने चिकित्सा अधीक्षक को समुदाय स्वास्थ्य केंद्र की साफ सफाई एवं रंगाई पुताई करने हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मरीज को सभी स्वास्थ्य सुविधाएं पारदर्शी ढंग से उपलब्ध करायी जाएं। अस्पतालों में तैनात चिकित्सक एवं कर्मचारी अपने तैनाती स्थल पर रहकर मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करें।
निरीक्षण दौरान महिला द्वारा शिकायत की गई कि ग्राम पिपरिया चौहान में आंगनबाड़ी केंद्र पर खाद्यान्न नहीं मिलता है। जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए तत्काल जांच कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी तिलहर जीत सिंह राय सहित अन्य अन्य अधिकारी मौजूद रहे।