जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने पुलिस अधीक्षक राजेश एस0 के साथ जनपद की सीमा में रेल पटरियों को सुरक्षित रखने तथा घटनाओं को रोकथाम के संबंध में समीक्षा बैठक की
टेन न्यूज़ !! २३ सितम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क @शाहजहांपुर
जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने पुलिस अधीक्षक राजेश एस0 के साथ जनपद की सीमा में रेल पटरियों को सुरक्षित रखने तथा घटनाओं को रोकथाम के संबंध में समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि विशेष सतर्कता के साथ रेल पटरियों की निगरानी करें।
उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की सूचना मिलने पर तत्काल पहुंचकर कार्रवाई की जाए। उप जिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकार संयुक्त रूप से अपने-अपने क्षेत्र में रेल पटरियों का निरीक्षण कर लें। रेलवे अंडरपास एवं फाटकों के आसपास बने घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों को रेल पटरी की तरफ मूव कराया जाए।
रेलवे ट्रैक के आसपास बने धार्मिक स्थलों को भी चिन्हित किया जाए। रेलवे ट्रैक के आस-पास अवैध कोई भी गतिविधियां न होने दी जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि संयुक्त रूप से रेलवे लाइन के आस-पास रोजाना गश्त होता रहे। रेलवे लाइन के आस-पास संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर सुरक्षा बढ़ाई जाए।
इसके लिए रेल पटरी किनारे रहने वालें ग्रामीणों से मदद ली जाए। संयुक्त रुप से रेल पटरियों की सुरक्षा पुख्ता करें और अराजक तत्वों पर सख्त कार्रवाई करें।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार सहित उप जिलाधिकारी एवं संबंधित थाना प्रभारी मौजूद रहे।