जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने नवनियुक्त ग्राम पंचायत अधिकारियों के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया शुभारंभ
टेन न्यूज़ !! १९ नवम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने नवनियुक्त ग्राम पंचायत अधिकारियों के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का विकास भवन सभागार में मां सरस्वती के समझ दीप प्रज्ज्वलित व प्रतिमा पर माल्यार्पण कर का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने नवनियुक्त ग्राम पंचायत अधिकारियों से कहा कि सरकारी नौकरी नियम एवं कानून के अनुसार कार्य किया जाता है।
नौकरी में सतर्क होकर, ईमानदारी, मेहनत एवं लगन से करना है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करना है, अच्छा व्यवहार करने से लगभग 80 प्रतिशत समस्याएं आसानी से हल हो जाती हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि वित्तीय एवं अकाउंट के कार्यों के संबंध में पूर्णतः नियमानुसार सावधानी एवं सतर्कता बरतनी है।
उन्होंने कहा कि 01 रुपए तथा एक करोड़ रुपए का गमन होने पर दंड एक ही जैसा होता है। वित्तीय मामलों में गमन होने की पुष्टि होने पर नौकरी से बाहर निकाल दिया जाता है। उन्होंने कहा कि सभी बातों को प्रशिक्षण में बहुत अच्छे ढंग से सीखना है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के बाद जहां भी तैनाती हो वहां पहुंचकर मेहनत एवं अच्छे से कार्य करें, कार्य में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। लोगों की समस्याएं सुनकर उनका समाधान करें आंख, कान खोलकर कार्य करें।
जिलाधिकारी अंत बधाई देते हुए कहा कि प्रशिक्षण अच्छे ढंग से प्राप्त कर अच्छे से कार्य करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अपराजिता सिंह, पीडी डीआरडीए अवधेश राम एवं जिला पंचायत राज अधिकारी घनश्याम सागर सहित और संबंधित अधिकारी मौजूदरहे।