• Wed. Feb 19th, 2025

जी एफ कॉलेज में मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने फीता काट कर तथा गुब्बरे उड़ाकर किया

Bytennewsone.com

Oct 29, 2024
46 Views

जी एफ कॉलेज में मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने फीता काट कर तथा गुब्बरे उड़ाकर किया



टेन न्यूज़ !! २९ अक्तूबर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@ शाहजहाँपुर


जी एफ कॉलेज में मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने फीता काट कर तथा गुब्बरे उड़ाकर किया। महाविद्यालय के छात्र मोहम्मद मोनिस ने मतदान के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किया। सुषमा स्वराज,नीलेश चौबे और कौशल कुमार ने मतदाता जागरूकता से सम्बंधित समूह गीत प्रस्तुत किया। राज्य स्तरीय ऑनलाइन प्रतियोगिता में महाविद्यालय के हर्ष और लता को प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। बीएलओ सुबोध वर्मा और प्रतिभा को भी उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज़िलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि हमें बिना जाति,धर्म और लिंग-भेद से आजादी मिलने के साथ ही वोट डालने का अधिकार प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाता सूची में नए वोटर को जोड़ना, मतदाता तथा पहचान-पत्र से सम्बंधित त्रुटियों में सुधार करना और मतदाता को मतदान केंद्र तक पहुंचाना, चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार, चुनाव की तिथि, पहचान पत्र और ईवीएम आदि से भी जागरूक कराना है।

एडीएम प्रशासन संजय कुमार पांडेय ने वोट की महत्ता पर विचार प्रस्तुत किए। प्राचार्य प्रो. मोहसिन हसन खां ने कहा कि स्वस्थ एवं मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान का बड़ा महत्व है। प्रत्येक व्यक्ति को अपना वोट बनवाना चाहिए और मतदान अवश्य करना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को घोषित किया गया है।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 29 अक्टूबर, 2024 , दावे और आपत्तिया प्राप्त करने की अवधि दिनांक 29 अक्टूबर, 2024 से दिनांक 28 अक्टूबर, 2024 तक विशेष अभियान तिथियों दिनांक 09 नवम्बर, 2024 दिनांक 10 नवम्बर, 2024 दिनांक 23 नवम्बर, 2024 दिनांक 24 नवम्बर, 2024 दावे और आपत्तियों का निस्तारण दिनांक 24 दिसम्बर, 2024 तक निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन दिनांक 06 जनवरी, 2025,

इसके साथ ही जनपद की समस्त 06 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आज दिनांक 29.10.2024 को आलेख्य प्रकाशन समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा विधिवत् करा दिया गया है। जनपद की समस्त 06 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 1792 मतदान केन्द्र तथा 2492 मतदेय स्थल विद्यमान है।

प्रत्येक मतदेय स्थल पर बी०एल०ओ० तैनात हैं तथा बी०एल०ओ० के कार्यों का पर्यवेक्षण किये जाने के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में कुल 256 सुपरवाइजर्स तैनात है। पुनरीक्षण की विशेष अभियान की तिथियों में प्रत्येक मतदेय स्थल पर बूथ लेविल अधिकारी तथा पदाभिहीत अधिकारी पुनरीक्षण कार्य से सम्बन्धित आवश्यक फार्मों व मतदाता सूची के साथ उपलब्ध रहेंगे। विशेष अभियान की तिथियों में मतदेय स्थल पर बी०एल०ओ० की उपस्थिति सुनिश्चित किए जाने के लिए सेक्टर आफिसर्स तैनात किए जा रहे हैं।

पुनरीक्षण कार्य में अपेक्षित सहयोग प्राप्त किए जाने के लिए दिनांक 26.10.2024 को जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी है तथा उनसे अपने बूथ लेविल एजेण्ट नियुक्त किए जाने का आग्रह किया गया है। इसके साथ ही दिनांक 08.11.2024, 22.11.2024 व 29.11.2024 को भी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक किया जाना निर्धारित है। महाविद्यालय के इलेक्टोरल क्लब के नोडल अधिकारी डॉ ख़लील अहमद की देख-रेख में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।संचालन डॉ मंसूर अहमद सिद्दीकी ने किया।

इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र सिंह,एसडीएम ज्ञानेन्द्र सिंह,डीआईओएस हरिवंश कुमार, दीपेन्द्र कौर, निकहत परवीन, महाविद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षणेत्तर कर्मचारी, एनसीसी, एनएसएस और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed