जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अन्तर्गत प्रदेश मे संचालित उपघटक पर ड्रॉप मोर क्राप – माइकोइरीगेशन का किया निरीक्षण
टेन न्यूज़ !! ३१ जनवरी २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अन्तर्गत प्रदेश मे संचालित उपघटक पर ड्रॉप मोर क्राप – माइकोइरीगेशन (पी.डी.एम.सी.) के अन्तर्गत दिनांक 31.01.2025 को समय अपरान्ह 02ः00 बजे विकास खण्ड- भावलखेड़ा के अन्तर्गत आने वाले ग्राम – रौरा के श्री जगतबन्धु रघुवंशी के गेहूं प्रक्षेत्र में स्थापित मिनी स्प्रिंकलर का जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने निरीक्षण किया एवं निर्देशित किया कि इस योजना से जनपद के अधिकाधिक कृषकों को लाभान्वित किया जाये जिससे भूगर्भ जल संसाधन का दोहन कम हो एवं कृषकों की आय में वृद्धि हो।
इसी के साथ-साथ जिलाधिकारी द्वारा ग्राम- नागरपाल विकास खण्ड- भावलखेड़ा के कृषक संजय अग्निहोत्री के कृषि प्रक्षेत्र मे स्थित अमरूद की विभिन्न प्रजातियों यथा वी०एन०आर० बिही, रेड डायमण्ड एवं ताईवान पिंक से आच्छादित बाग एवं स्थापित ड्रिप सिंचाई पद्धति का भी निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जनपद की जलवायु में होने वाले नवीन फलदार प्रजातियों के बागों का रोपण किया जाये।
इसी के साथ पुनीत कुमार पाठक, जिला उद्यान अधिकारी को यह भी निर्देशित किया कि अप्रैल 2025 से लागू हो रही एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना (एमआईडीएच ) के अन्तर्गत कृषकों के चयन में पारदर्शिता एवं व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए योजनान्तर्गत समस्त कार्यक्रमों का अधिक से अधिक लाभ जनमानस तक पहुंचाया जाना सुनिश्चित करेंगे।
निरीक्षण दौरान अनिल कुमार, प्रभारी पी०डी०एम०सी०, लाभार्थी इत्यादि उपस्थित रहे ।