कटरा में संत को परचूनी दुकान पर बेसन का रेट पूछना पड़ा महंगा, तीन लोगों पर इन धाराओं में रिपोर्ट हुई दर्ज बहू बनी कातिल!”दो पतियों के बाद जेठ से शादी, फिर ससुर से अफेयर और अब इस वजह से की सास की निर्मम हत्या, जाँच में हुआ बड़ा खुलाशा YTT Group के ग्राम पटना देवकली जनपद शाहजहाँपुर स्थित एथेनॉल प्लांट का जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह  द्वारा निरीक्षण किया गया संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार ने अधीनस्थ अधिकारियों के सानिध्य में फरियादियों की समस्याएं सुन निस्तारण के दिए निर्देश डीएम-एसपी ने कांवड़ यात्रा मार्ग का किया निरीक्षण, सड़कों को गड्ढामुक्त, साफ-सफाई व सुरक्षा व्यवस्था के दिए निर्देश
---Advertisement---

जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अन्तर्गत प्रदेश मे संचालित उपघटक पर ड्रॉप मोर क्राप – माइकोइरीगेशन का किया निरीक्षण

By Ten News One Desk

Published on:

72 Views

जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अन्तर्गत प्रदेश मे संचालित उपघटक पर ड्रॉप मोर क्राप – माइकोइरीगेशन का किया निरीक्षण



टेन न्यूज़ !! ३१ जनवरी २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अन्तर्गत प्रदेश मे संचालित उपघटक पर ड्रॉप मोर क्राप – माइकोइरीगेशन (पी.डी.एम.सी.) के अन्तर्गत दिनांक 31.01.2025 को समय अपरान्ह 02ः00 बजे विकास खण्ड- भावलखेड़ा के अन्तर्गत आने वाले ग्राम – रौरा के श्री जगतबन्धु रघुवंशी के गेहूं प्रक्षेत्र में स्थापित मिनी स्प्रिंकलर का जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने निरीक्षण किया एवं निर्देशित किया कि इस योजना से जनपद के अधिकाधिक कृषकों को लाभान्वित किया जाये जिससे भूगर्भ जल संसाधन का दोहन कम हो एवं कृषकों की आय में वृद्धि हो।

इसी के साथ-साथ जिलाधिकारी द्वारा ग्राम- नागरपाल विकास खण्ड- भावलखेड़ा के कृषक संजय अग्निहोत्री के कृषि प्रक्षेत्र मे स्थित अमरूद की विभिन्न प्रजातियों यथा वी०एन०आर० बिही, रेड डायमण्ड एवं ताईवान पिंक से आच्छादित बाग एवं स्थापित ड्रिप सिंचाई पद्धति का भी निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जनपद की जलवायु में होने वाले नवीन फलदार प्रजातियों के बागों का रोपण किया जाये।

इसी के साथ पुनीत कुमार पाठक, जिला उद्यान अधिकारी को यह भी निर्देशित किया कि अप्रैल 2025 से लागू हो रही एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना (एमआईडीएच ) के अन्तर्गत कृषकों के चयन में पारदर्शिता एवं व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए योजनान्तर्गत समस्त कार्यक्रमों का अधिक से अधिक लाभ जनमानस तक पहुंचाया जाना सुनिश्चित करेंगे।

निरीक्षण दौरान अनिल कुमार, प्रभारी पी०डी०एम०सी०, लाभार्थी इत्यादि उपस्थित रहे ।

 

जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अन्तर्गत प्रदेश मे संचालित उपघटक पर ड्रॉप मोर क्राप – माइकोइरीगेशन का किया निरीक्षण

Published On:
---Advertisement---
72 Views

जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अन्तर्गत प्रदेश मे संचालित उपघटक पर ड्रॉप मोर क्राप – माइकोइरीगेशन का किया निरीक्षण



टेन न्यूज़ !! ३१ जनवरी २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अन्तर्गत प्रदेश मे संचालित उपघटक पर ड्रॉप मोर क्राप – माइकोइरीगेशन (पी.डी.एम.सी.) के अन्तर्गत दिनांक 31.01.2025 को समय अपरान्ह 02ः00 बजे विकास खण्ड- भावलखेड़ा के अन्तर्गत आने वाले ग्राम – रौरा के श्री जगतबन्धु रघुवंशी के गेहूं प्रक्षेत्र में स्थापित मिनी स्प्रिंकलर का जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने निरीक्षण किया एवं निर्देशित किया कि इस योजना से जनपद के अधिकाधिक कृषकों को लाभान्वित किया जाये जिससे भूगर्भ जल संसाधन का दोहन कम हो एवं कृषकों की आय में वृद्धि हो।

इसी के साथ-साथ जिलाधिकारी द्वारा ग्राम- नागरपाल विकास खण्ड- भावलखेड़ा के कृषक संजय अग्निहोत्री के कृषि प्रक्षेत्र मे स्थित अमरूद की विभिन्न प्रजातियों यथा वी०एन०आर० बिही, रेड डायमण्ड एवं ताईवान पिंक से आच्छादित बाग एवं स्थापित ड्रिप सिंचाई पद्धति का भी निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जनपद की जलवायु में होने वाले नवीन फलदार प्रजातियों के बागों का रोपण किया जाये।

इसी के साथ पुनीत कुमार पाठक, जिला उद्यान अधिकारी को यह भी निर्देशित किया कि अप्रैल 2025 से लागू हो रही एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना (एमआईडीएच ) के अन्तर्गत कृषकों के चयन में पारदर्शिता एवं व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए योजनान्तर्गत समस्त कार्यक्रमों का अधिक से अधिक लाभ जनमानस तक पहुंचाया जाना सुनिश्चित करेंगे।

निरीक्षण दौरान अनिल कुमार, प्रभारी पी०डी०एम०सी०, लाभार्थी इत्यादि उपस्थित रहे ।

 

Follow Us On

---Advertisement---

Also Read

Leave a Comment

error: Content is protected !!