जिलाधिकारी ने किया जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय माधौटांडा का औचक निरीक्षण
टेन न्यूज़ ii 05 नवम्बर 2025 ii लोकेशन – पीलीभीत रिपोर्टर – रामचंद्र सक्सेना (जिला ब्यूरो चीफ)
पीलीभीत के जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने आज जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय माधौटांडा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय के कक्षाओं, छात्रावास, भोजनालय एवं अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया।
निरीक्षण में विद्यालय के कक्ष और छात्रावास की स्थिति संतोषजनक पाई गई। जिलाधिकारी ने शिक्षा की गुणवत्ता को परखा और विद्यालय में संचालित शिक्षण कार्यों की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने रसोईघर में जाकर भोजन की गुणवत्ता की जांच की और रसोइयों द्वारा बनाए गए भोजन की सराहना की।
जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए और अधिकारियों को आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने के लिए कहा।
निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं अध्यापकगण उपस्थित रहे।
टेन न्यूज़ के लिए पीलीभीत से ब्यूरो चीफ रामचंद्र सक्सेना की रिपोर्ट।






