• Sat. Dec 7th, 2024

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने ग्राम कासिमपुर स्थित बाढ़ राहत शिविर में 70 परिवारों को बाढ़ राहत सामग्री वितरित की

Bytennewsone.com

Sep 20, 2024
39 Views

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने ग्राम कासिमपुर स्थित बाढ़ राहत शिविर में 70 परिवारों को बाढ़ राहत सामग्री वितरित की



टेन न्यूज़ !! २० सितम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने ग्राम कासिमपुर स्थित बाढ़ राहत शिविर में 70 परिवारों को बाढ़ राहत सामग्री वितरित की ।

इस मौके पर उन्होंने गुण, चना, लाई, माचिस की डिब्बी, आटा, चावल,दाल, रिफाइंड तेल, आलू, नमक,हल्दी, मिर्च, धनिया आदि सामग्रियों की किट व एक तिरपाल भी वितरित किया l कहा कि बाढ़ से पीड़ित शेष परिवारों को चिन्हित किया जा रहा है, जल्द ही उनको भी राहत सामग्री वितरित कर दी जायेगी l

जिलाधिकारी कन्नौज ने कहा कि गंगा जी अभी खतरे के निशान से दूरी पर है l गंगा जी के जल की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है l उन्होंने गंगा जी के बढ़ते जल स्तर को दृष्टिगत रखते हुये ग्रामवासियों को सावधान, सुरक्षित व चैकन्ने रहने का सुझाव दिया।

उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि बाढ़ क्षेत्र में भ्रमणशील रहे। उन्होनें कहा कि जलभराव होने से अनेक प्रकार की बीमारिया फैलती है। पीने योग्य पानी को शुद्ध रखने के लिये 20 लीटर पानी में एक क्लोरीन की गोली को डालकर शुद्ध पेयजल के रूप में प्रयोग किया जाए। इसके अतिरिक्त पानी को गर्म कर ठंडा करने के बाद ही प्रयोग में लाये।

उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुये खान-पान की वस्तुओं का विशेष ध्यान रखा जाए तथा साफ-सफाई के साथ भोजन तैयार किया जाये। उन्होंनें कहा कि यदि कोई पशु बीमार है तो उसका त्वरित इलाज करवाया जाये। बीमार पशुओं से संक्रमण फैलने की संभावना अधिक रहती है। कहा कि सवास्थ्य विभाग की अगर आवश्यकता पड़ेगी तो उसकी भी व्यवस्था त्वरित करा दी जायेगी l

स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा चिकित्सा परीक्षण किया जायेगा l इसके साथ ही पशुपालन विभाग की टीम द्वारा पशु टीकाकरण आदि का कार्य करेगी l कहा कि बाढ़ से प्रभावित ग्रामवासियों के सम्पर्क में सम्बंधित अधिकारी अवश्य रहे। अगर उनको किसी प्रकार की समस्या हो रही है तो उस समस्या का त्वरित निराकरण कराये।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व)आशीष कुमार सिंह, पार्टी जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया, मंत्री असीम अरुण जी के प्रतिनिधि विवेक पाठक आदि संबंधित उपस्थित रहें l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed