जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गाँधी सभागार में निपुण भारत अभियान के संबंध में बैठक की आयोजित
टेन न्यूज़ !! २४ अगस्त २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गाँधी सभागार में निपुण भारत अभियान के संबंध में बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि सभी शिक्षक बच्चों के अभिभावकों को बच्चे का रिपोर्ट कार्ड दिखायें, और उन्हें उनके बच्चों के बारे में बताए कि आपका बच्चा किस विषय में कमजोर है उस पर फोकस करें। माह अक्टूबर 2024 में बच्चों का टेस्ट होगा। उसमें विद्यालय के साथ ही ब्लाक को भी निपुण बनाये। कहा कि शिक्षकों की उपस्थित दर्पण पोर्टल पर शत-प्रतिशत होनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के आवास विहीन परिवारों को इस योजना से आच्छादित किया जाता है। उन्होनें समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के संबंध में ग्रामवासियों को नये चयन के बारे में बेहतर ढंग से जानकारी दी जाये।
प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर पीएमएवाई जी सर्वे 2024 उन्मुखीकरण गोष्ठी आयोजित की जाये। इसके संबंध में बेहतर प्रचार-प्रसार भी किया जाये। कहा कि समस्त खण्ड विकास अधिकारी ब्लाक स्तर पर ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत सचिव के साथ बैठक कर आवास के सर्वेक्षण एवं नये मानक के संबंध में विस्तृत जानकारी दे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त एनआरएलएम, मनरेगा, परियोजना निदेशक आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।