• Thu. Nov 21st, 2024

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने सिकंदरपुर में संपन्न हो रही नकल विहीन बोर्ड परीक्षा का जायजा लिया

Bytennewsone.com

Feb 28, 2024
63 Views

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने सिकंदरपुर में संपन्न हो रही नकल विहीन बोर्ड परीक्षा का जायजा लिया



टेन न्यूज़ !! २८ फरवरी २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने विमला देवी बृजमोहन सिंह इंटर कॉलेज सराय प्रयाग कन्नौज, पं0 आत्मा प्रकाश बालिका इंटर कॉलेज सिकंदरपुर एवं भारतीय शिक्षा सदन कॉलेज सिकंदरपुर में जाकर संपन्न हो रही नकल विहीन बोर्ड परीक्षा का जायजा लिया। जिसमें सुबह की पाली में हाई स्कूल की गणित विषय की परीक्षा चल रही थी।

उन्होंने स्टेटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापक को निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा के संबंध में जो निर्देश दिए गए हैं उनका शत प्रतिशत कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए| कहा कि किसी भी दशा में नकल नही होना चाहिये| नकल विहीन बोर्ड परीक्षा को सकुशल संपन्न कराना सरकार की मुख्य प्राथमिकता है ।

उन्होंने विद्यालयों के कुल कक्ष संख्या एवं स्ट्रांग रूम के बाहर और विभिन्न कक्षाओं में लगे सीसीटीवी कैमरों को संचालित मोड में होने की जानकारी भी ली। सीसीटीवी कंट्रोल रूम की व्यवस्था को भी परखा| उन्होंने स्टेटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापक को परीक्षा की शूचिता बनाए रखने का निर्देश दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed