शिक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सफाई कर्मियों पर जिलाधिकारी की सख्त कार्रवाही
टेन न्यूज़ !! ०५ जुलाई २०२५ !! रिपोर्ट: डीपी सिंह@डेस्क, लोकेशन: शाहजहाँपुर
शाहजहांपुर जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
यह बैठक जन चौपाल के अंतर्गत नियुक्त 64 नोडल अधिकारियों द्वारा विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों और सफाई व्यवस्था के निरीक्षण पर आधारित थी।
जिलाधिकारी ने लापरवाही पर सख्त रुख अपनाते हुए निर्देश दिए कि निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों को तत्काल निलंबित किया जाए। नियमित रूप से बंद पाए गए आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकत्रियों की सेवा समाप्त करने की कार्रवाई की जाए।
वहीं, जो सफाई कर्मचारी स्वयं कार्य न करके दूसरों से सफाई करवा रहे हैं, उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा जाए।
डीएम ने कहा कि जनहित से जुड़े विभागों में अब लापरवाही नहीं चलेगी। सफाई व्यवस्था के लिए स्पष्ट समय-सारणी व रोस्टर तैयार कर ग्राम स्तर पर सफाई कार्य सुनिश्चित किया जाए।
निरीक्षण की यह प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी और सभी स्तरों पर जवाबदेही तय की जाएगी।
बैठक में सीडीओ डॉ. अपराजिता सिंह, एडीएम अरविंद कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। टेन न्यूज के लिए शाहजहाँपुर से ब्यूरो रिपोर्ट