जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न हुई
टेन न्यूज़ !! १२ सितम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि आंगनवाडी केन्द्रों के कामकाज का पर्यवेक्षण समय पर किया जाये। स्वास्थ्य और पोषण से जुड़ी शिकायतों का निवारण गुणवत्तापूर्ण किया जाये। डाटा की फीडिंग सही से की जाये।
फीडिंग होने के पूर्व डाटा को पुनः चेक किया जाये। उन्होनें मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी चिकित्सा केन्द्रों में दवाओं की उपलब्धता शत-प्रतिशत होनी चाहिए। 102,108 एम्बुलेंस प्रत्येक समय संचालित अवस्था मे तैयार रहे। संभव अभियान के अन्तर्गत बच्चों को दी जाने वाली दवायें ई-कवच पोर्टल पर समय से फीडिंग की जाये।
जिलाधिकारी ने ब्लाक सौरिख-67, गुगरापुर-50, हसेरन-43, जलालाबाद- 33 तालग्राम मे 48 बच्चे सहित जनपद में कुल 303 बच्चो का वजन 2.5 किग्रा0 से कम पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये़ निर्देश दिये कि बच्चों को चिन्हित कर पोषाहार एवं चिकित्सीय सुविधायें उपलब्ध करायें। कहा कि जब आरबीएसके टीम केन्द्र पर जाये तो शत-प्रतिशत बच्चों की उपस्थित होनी चाहिए।
वीएचएनएसडी दिवस में टीम अपने साथ वजन मशीन लेकर जाए, और बच्चों का वजन कर दवायें उपलब्ध करायें। आंगनवाडी कार्यकत्री/सहायिका के आधार व मोबाइल सत्यापन लंबित है वह आधार व मोबाइल सत्यापन कराना सुनिश्चित करें। उन्होनें समस्त सीडीपीओं को निर्देश दिये कि अभी तक कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत जनपद मंे 1302 फार्म भरे गये है इसमें और अधिक प्रगति लायी जाए। कहा पूर्ण मनोयोग से कार्य करे। बच्चों के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ नही होना चाहिए।
उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि पूर्ण विवरण सहित पोषाहार वितरण का रजिस्ट्रर तैयार किया जाये, जिसमें सेन्ट्ररों से प्राप्त रिसीविंग एंव लाभार्थियों को वितरण पैकेट का मिलान एक होना चाहिए। किसी भी दशा में राशन बरबाद नही होना चाहिए।
गर्भवती महिलाओं का वैरीफिकेशन कराकर सूची अपडेट की जाये। कहा कि जनपद में सैम और मैम बच्चों की देखभाल के लिये सभी व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित की जाए। डोर-टू-डोर सर्वे कर सैम और मैम बच्चों का चिन्हांकन अधिक से अधिक किया जाये।
सभी केन्द्रों पर वजन मशीन/ इन्फोन्टोमीटर/स्टेडियोमीटर शत-प्रतिशत संचालित अवस्था में होना चाहिए। प्रत्येक दशा में क्वालिटी आॅफ सर्विसेज अच्छी हो। उन्होनें निर्माणाधीन आंगनवाडी केन्द्रो का निर्माण कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री रामकृपाल चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा0 विनोद कुमार, प्रशिक्षु आईएएस सुश्री स्मृति मिश्रा, जिला विकास अधिकारी श्री एन0डी0 द्विवेदी, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजेश वर्मा, सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।