• Sat. Dec 7th, 2024

जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने किया मतदेय स्थलों का वेरीफिकेशन दिये आवश्यक दिशा निर्देश

Bytennewsone.com

Nov 21, 2024
19 Views

जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने किया मतदेय स्थलों का वेरीफिकेशन दिये आवश्यक दिशा निर्देश



टेन न्यूज़ !! २१ नवम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 के अन्तर्गत प्राप्त दावे / आपत्तियों की सुपरचेकिंग हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी के पोर्टल पर प्राप्त फार्मों का आयोग के निर्देशानुसार आज दिनांक 21.11.2024 को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने फील्ड वेरीफिकेशन किया। उन्होने मिश्रीपुर तथा बाडूजई प्रथम स्थित मतदेय स्थल का निरीक्षण किया।

विधानसभा क्षेत्र 135-शाहजहाँपुर में मतदेय स्थल 158-आमना मेमोरियल पब्लिक जू० हाईस्कूल इंग्लिश/हिन्दी मीडियम में फार्म-8, मो० अलीम पुत्र मो० नाजिम, मो० बाडूजई फर्स्ट, निकट-आमना स्कूल के सामने, शाहजहाँपुर तथा विधानसभा क्षेत्र 136-ददरौल, 400-प्राथमिक विद्यालय मिश्रीपुर प्रथम ताहबरगंज में फार्म-6 किसबरी ऊर्फ इसबरी पत्नी सलामत, ग्राम मिश्रीपुर, हरदोई रोड़, शाहजहाँपुर , दानिश पुत्र सलामत, ग्राम मिश्रीपुर, हरदोई रोड़,

शाहजहाँपुर, सारिक पुत्र आदिल, ग्राम मिश्रीपुर, शाहजहाँपुर के फार्म को चेक किया तथा जानकारी ली। जिलाधिकारी ने बीएलओ को निर्देश दिये कि 01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवक युवतियों को मतदाता सूची मे अवश्य शामिल किया जाए। किसी भी दशा मे मतदाता सूची में सम्मिलित होने से वंचित न रहे यह सुनिश्चित किया जाए।

स्थलीय सत्यापन के दौरान नगर मजिस्ट्रेट / निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, 135-शाहजहाँपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र तथा तहसीलदार, सदर/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, 136-ददरौल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र उपस्थित रहे। 3- रहे। इसके साथ ही सत्यापन के समय सम्बंधित मतदेय स्थलों के बूथ लेविल अधिकारी तथा सुपरवाइजर्स भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed