जनपद पीलीभीत : नटवरलाल शिक्षक पर केस दर्ज, दो बार हाई स्कूल-इंटर कर बदली जन्मतिथि से नौकरी हासिल की
टेन न्यूज़ !! १५ नवम्बर २०२५ !! रिपोर्ट : रामचंद्र सक्सेना ब्यूरो, लोकेशन : पीलीभीत
पीलीभीत जनपद में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शिक्षक की नौकरी हासिल करने का मामला उजागर हुआ है। बिलसंडा ब्लॉक के पसगवां गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक पंकज माथुर पर जन्मतिथि बदलकर परीक्षा पास करने और नौकरी प्राप्त करने का आरोप सिद्ध होने पर मामला दर्ज कराया गया है।
जांच में सामने आया कि आरोपी शिक्षक ने हाई स्कूल 2010 तथा इंटर 2012 के प्रमाणपत्रों में अपनी जन्मतिथि बदलकर सभी विषयों में परीक्षा उत्तीर्ण की थी। इसी आधार पर उसने 69,000 शिक्षक भर्ती में सहायक अध्यापक (स.अ.) पद प्राप्त कर लिया। बाद में हाई स्कूल 2009-10 और इंटर 2011-12 के वास्तविक अंकपत्रों की जांच कराई गई, जिसमें उसकी वास्तविक जन्मतिथि और फर्जीवाड़ा सामने आ गया।
बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) के आदेश पर एबीएसए शिवशंकर मौर्य ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। विभाग अब पंकज माथुर से नौकरी मिलने के बाद से प्राप्त पूरा वेतन भी वसूल करेगा।
टेन न्यूज़ के लिए पीलीभीत से ब्यूरो चीफ रामचंद्र सक्सेना की रिपोर्ट।







