जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न, जनपद में अधिक से अधिक नए उद्योग स्थापित कराया जाएः डीएम
टेन न्यूज़ !! ११ मार्च २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क@ शाहजहांपुर
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक होटल ग्रैड आर्क में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को समय से निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा किया कि जनपद में अधिक से अधिक नए-नए उद्योग स्थापित कराया जाए जिससे लोगों को रोजगार मिले। बैठक में अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग से संचालित योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। उद्यमियों की विद्युत की समस्याओं के संबंध में अधीक्षण अभियंता विद्युत द्वारा जवाब दिया गया।
जिलाधिकारी ने जनपद में होेने वाले औद्योगिक निवेश में तेजी से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होने सभी अधिकारियों से उद्यमियों के आवेदन पत्रों पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने विभागों से संबंधित प्रकरणों को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्धता के साथ निस्तारित करने के निर्देश दिए।