डीएम ने प्राथमिक विद्यालय मिश्रीपुर का किया औचक निरीक्षण, कक्षा 04 की छात्रा द्वारा बनाए गये चित्र को देख कर डीएम ने की प्रसंशा
टेन न्यूज़ !! २१ नवम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क शाहजहाँपुर
जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने प्राथमिक विद्यालय मिश्रीपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने शिक्षा की गुणवत्ता सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होने बच्चो से प्रश्न पूछे तथा कविताएं सुनी।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मौजूद शिक्षकों से आगामी नैट की परीक्षा हेतु तैयारी के संबध में जानकारी ली। उन्होने बच्चों से वार्ता की तथा उनसे कविताएं सुनी। इस दौरान कक्षा 4 की छात्रा सुष्मा द्वारा कला में रूचि तथा बनाए गये कला के चित्रों को देखकर जिलाधिकारी ने अत्याधिक प्रशंसा की। जिलाधिकारी को शिक्षकों ने अवगत कराया कि सुष्मा भविष्य में कलेक्टर बनना चाहती है।
जिलाधिकारी ने छात्रा को प्रोत्साहित करने हेतु अपने कार्यालय में एक दिन का डीएम बनाने का निर्णय लिया तथा छात्रा को अभिभावकों के साथ कार्यालय बुलाया। साथ ही जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि छात्र छात्राओं को उनकी रूची के अनुसार विषय पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होने विद्यालयों में बेहतर साफ-सफाई रखने तथा बच्चों उच्च गुणवत्ता की शिक्षा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालय में सभी बच्चें निर्धारित ड्रेस में उपस्थित हो यह सुनिश्चित किया जाए। बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ नैतिक शिक्षा भी दी जाए, उन्हे साफ-सफाई सहित अन्य आवश्यक विषयों पर जागरूक किया जाए।
निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार भी उपस्थित रहे।