डीएम ने पराली प्रबंधन के संबध में बैठक कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश, उप जिलाधिकारियों को टीम बनाकर गांवो में शिकायतें निस्तारण करने के आदेश
टेन न्यूज़ !! २३ सितम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में पराली प्रबंधन के संबंध विकास भवन सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप कृषि निदेशक ने बताया कि जनपद में वर्ष 2021 में 423, 2022 में 327 एवं 2023 में 132 पराली जलाये जाने की घटनाये घटित हुई है।
इस वर्ष भी दिनांक 21.09.2024 तक 01 घटना बण्डा में घटित हो चुकी है। जिलाधिकारी ने कहा कि पराली जलाने की घटनाओं को लेकर शासन बहुत संवेदनशील है। जनपद में पराली जलाने की घटनाओं पर पूर्णतया अंकुश लगाया जाए। डिजिटल क्राप सर्वे में तहसील सदर, जलालाबाद एवं कलान की प्रगति बहुत कम होने पर जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए की 30 सितंबर तक शत प्रतिशत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। एसडीएम पीएम किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत लंबित आवेदनों को प्राथमिकता पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कृषि विभाग को निर्देश दिए कि सभी कंबाइनों में एसएमएस सिस्टम अवश्य लगा हो और क्रियाशील हो तभी फसल काटने दिया जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि फसल कटिंग करते समय कंबाइनों की रेंडम तरीके से चेकिंग की जाए। कंबाइन स्वामियों एवं चालकों को परिचय पत्र जारी किया जाए और तहसीलवार व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया जाए। कम्बाइन को एस. एम. एस. लगाकर ही प्रयोग किया जाये, बिना एस. एम. एस. की कम्बाइन को न चलाने दिया जाये।
उन्होने कहा कि इस सम्बन्ध में कम्बाइन स्वामियों को समस्त उप जिलाधिकारी बैठक कर लें तथा ग्राम पंचायत एवं विकासखण्ड स्तरीय समितियों को सक्रिय कर दिया जाए। क्षेत्रीय कार्मिको (कृषि, पंचायत, राजस्व) के द्वारा ग्राम चौपाल का आयोजन किया जाए। विकासखण्ड/न्याय पंचायतवार नामित अधिकारी/कर्मचारी का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि समस्त उप जिलाधिकारी गत वर्ष की घटनाओं वाले ग्रामों में खण्ड विकास अधिकारी/सहायक विकास अधिकारी (पंचायत)/ सहायक विकास अधिकारी (कृषि/कृषि रक्षा)/लेखपाल/राजस्व निरीक्षक/प्रधान/ सचिव/सी.ओ./एस.एच.ओ. के साथ बैठक अवश्य कर ले।
खण्ड विकास अधिकारी पराली को गौशाला में भेजने की व्यवस्था करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पहले से ही गांव को चिन्हित कर लिया जाए किस गांव की पराली गौशाला में जाएगी। सभी नामित अधिकारी निरन्तर भ्रमण करते हुये दिन तथा रात्रि में चौपाल करें, अधिकतर घटनायें दोपहर 12 से 03 एवं रात्रि 12 से 03 के बीच होती है। सेटेलाइट से निगरानी होती है सभी अधिकारी सतर्क होकर गंभीरता से पराली जलने की घटनाओं को रोके। डीएम ने डीसी मनरेगा को निर्देश दिए कि वर्मी कंपोस्ट गढ्ढो के जियो टैग के साथ फोटो उपलब्ध कराई जाए, आवश्यकता अनुसार और निर्माण कराया जाए।
एसडीएम पुलिस क्षेत्राअधिकारी थाने के चौकीदारों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश देना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि जिन गांव से ज्यादा शिकायत आ रही है ऐसे गांवों चिन्हित कर टीम लगाकर शिकायतों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। सभी अधिकारी टीम भावना के साथ कार्य करें जिससे अधिक से अधिक लाभ जनता को मिले।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अपराजिता सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ0 सुरेश कुमार कृषि उप कृषि निदेशक धीरेंद्र कुमार सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी सहित अन्य संबंधी अधिकारी उपस्थित रहे।