एसडीएम जीत सिंह राय की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, 18 शिकायतों में से 3 शिकायतों का मौके पर निस्तारण
टेन न्यूज़ !! २२ सितम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
एसडीएम जीत सिंह राय की अध्यक्षता में अयोजित समूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम ने फरियादियों को सुना। इस दौरान आईं 18 शिकायतों में से 3 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया जा सका ।
शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम जीत सिंह राय ने सबसे पहले पुरानी शिकायतों के निस्तारण की जानकारी ली। इस दौरान आपूर्ति विभाग, राजस्व संबंधित शिकायतें आई और जनयूरी मनोज कुमार ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह दोनों पैरों से पूर्ण रूप से विकलांग है फिर भी अभी तक उसका राशन कार्ड नहीं बना है जिस पर एसडीएम ने पूर्ति निरीक्षक आलोक कुमार को राशन कार्ड बनवाने के निर्देश दिए।
समाधान दिवस के दौरान विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने पत्र देकर अवगत कराया की 23 अगस्त 2024 एवं 31 अगस्त को ज्ञापन दिया था और 2 सितंबर को नगर पालिका के मुख्य गेट पर अनिश्चितकालीन धरना भी दिया था इस संबंध में अधिशासी अधिकारी द्वारा संगठन को एक सहमति पत्र देकर 15 दिनों में अवैध मीत दुकानदारों को खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया था
लेकिन नगर पालिका की है धर्मी के चलते बिना अनुमति के चरने वाली दुकानों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है जिस पर संगठन के जिला सह मंत्री सुरेश शर्मा पप्पू ने चेतावनी देते हुए कहा अगर कार्रवाई नहीं की गई तो संगठन उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा।
इस दौरान तहसीलदार जयप्रकाश यादव, एनटी मनु माथुर , पूनम मधुकर , , नीलू कटियार , रिजवान , ईओ कल्पना शर्मा, पूर्ति निरीक्षक आलोक कुमार, इंस्पेक्टर गौरव त्यागी , सीडीपीओ राजवीर समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।