डीएम ने स्टेशन डायरेक्टर, रोजा पावर सप्लाई क०लि०, रौजा एच०एस० तोमर को किया सम्मानित
टेन न्यूज़ !! ०३ जनवरी २०२5 !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजाहँपुर
एच०एस० तोमर, स्टेशन डायरेक्टर, रोजा पावर सप्लाई क०लि०, रौजा जनपद शाहजहाँपुर द्वारा जनपद में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं की सुविधा हेतु दिनांक 03.01.2025 को फर्नीचर (64 मेज व 384 कुर्सिया) निःशुल्क प्रदान की गयी है।
इस सराहनीय कार्य के लिए जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने एच०एस०तोमर, स्टेशन डायरेक्टर, रोजा पावर सप्लाई क०लि० रौजा जनपद शाहजहाँपुर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर श्री राजेश एस०, पुलिस अधीक्षक, शाहजहाँपुर, डा० अपराजिता सिंह सिनसिनवार, मुख्य विकास अधिकारी, महोदया, शाहजहाँपुर, श्री प्रमोद कुमार गुप्ता, ग्रुप कैप्टन (सेवानिवृत्त), व श्रीमती दिव्या गुप्ता, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, शाहजहाँपुर उपस्थित रहें।