जिला पंचायत की बैठक 12 जुलाई को समय 12 बजे विकास भवन सभागार में आयोजित की जाएगी “मीरानपुर कटरा: पुलिस सुरक्षा में निकला मोहर्रम का जुलूस, ग्रामीणों ने पारंपरिक अंदाज़ में ताजिए किए कर्बला में दफ़न” पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्रणाली में पारदर्शिता लाकर पीड़ित परिवारों को शीघ्र सहायता देने पर ज़ोर, अवैध अस्पताल, क्लीनिक, अल्ट्रासाउंड व बिना मान्यता के स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश मीरानपुर कटरा में दर्दनाक सड़क हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, परिवार में मचा कोहराम रायबरेली में बेखौफ दबंगों ने एक युवक पर लोहे की रॉड व डंडो से किया जान लेवा हमला
---Advertisement---

डीएम ने स्टेशन डायरेक्टर, रोजा पावर सप्लाई क०लि०, रौजा एच०एस० तोमर को किया सम्मानित

By Ten News One Desk

Published on:

127 Views

डीएम ने स्टेशन डायरेक्टर, रोजा पावर सप्लाई क०लि०, रौजा एच०एस० तोमर को किया सम्मानित



टेन न्यूज़ !! ०३ जनवरी २०२5 !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजाहँपुर


एच०एस० तोमर, स्टेशन डायरेक्टर, रोजा पावर सप्लाई क०लि०, रौजा जनपद शाहजहाँपुर द्वारा जनपद में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं की सुविधा हेतु दिनांक 03.01.2025 को फर्नीचर (64 मेज व 384 कुर्सिया) निःशुल्क प्रदान की गयी है।

इस सराहनीय कार्य के लिए जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने एच०एस०तोमर, स्टेशन डायरेक्टर, रोजा पावर सप्लाई क०लि० रौजा जनपद शाहजहाँपुर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर श्री राजेश एस०, पुलिस अधीक्षक, शाहजहाँपुर, डा० अपराजिता सिंह सिनसिनवार, मुख्य विकास अधिकारी, महोदया, शाहजहाँपुर, श्री प्रमोद कुमार गुप्ता, ग्रुप कैप्टन (सेवानिवृत्त), व श्रीमती दिव्या गुप्ता, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, शाहजहाँपुर उपस्थित रहें।

डीएम ने स्टेशन डायरेक्टर, रोजा पावर सप्लाई क०लि०, रौजा एच०एस० तोमर को किया सम्मानित

Published On:
---Advertisement---
127 Views

डीएम ने स्टेशन डायरेक्टर, रोजा पावर सप्लाई क०लि०, रौजा एच०एस० तोमर को किया सम्मानित



टेन न्यूज़ !! ०३ जनवरी २०२5 !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजाहँपुर


एच०एस० तोमर, स्टेशन डायरेक्टर, रोजा पावर सप्लाई क०लि०, रौजा जनपद शाहजहाँपुर द्वारा जनपद में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं की सुविधा हेतु दिनांक 03.01.2025 को फर्नीचर (64 मेज व 384 कुर्सिया) निःशुल्क प्रदान की गयी है।

इस सराहनीय कार्य के लिए जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने एच०एस०तोमर, स्टेशन डायरेक्टर, रोजा पावर सप्लाई क०लि० रौजा जनपद शाहजहाँपुर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर श्री राजेश एस०, पुलिस अधीक्षक, शाहजहाँपुर, डा० अपराजिता सिंह सिनसिनवार, मुख्य विकास अधिकारी, महोदया, शाहजहाँपुर, श्री प्रमोद कुमार गुप्ता, ग्रुप कैप्टन (सेवानिवृत्त), व श्रीमती दिव्या गुप्ता, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, शाहजहाँपुर उपस्थित रहें।

Follow Us On

---Advertisement---

Also Read

Leave a Comment

error: Content is protected !!