ढाईघाट मेले का डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायज़ा
टेन न्यूज़ ii 14 जनवरी 2026 ii रिपोर्ट : डेस्क न्यूज
लोकेशन: शाहजहांपुर
शाहजहाँपुर जनपद में आयोजित ढाईघाट मेले में बुधवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने मेले का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का विस्तृत जायज़ा लिया।
इस दौरान उन्होंने मेले में आए श्रद्धालुओं से संवाद किया और उन्हें चाय व बिस्कुट वितरित कर जलपान भी कराया।
पुलिस अधीक्षक के साथ जिलाधिकारी शाहजहाँपुर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, पार्किंग व्यवस्था, डाइवर्जन प्लान, पुलिस पिकेट, पीआरवी तैनाती, महिला पुलिस ड्यूटी तथा घाट क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा की गई। मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सुचारू और सुविधाजनक वातावरण उपलब्ध कराना पुलिस की प्राथमिकता है।
अधिकारियों ने जनपदवासियों से अपील की है कि किसी भी समस्या की स्थिति में तत्काल हेल्पलाइन नंबर 112 या निकटतम पुलिस चौकी से संपर्क करें। टेन न्यूज़ के लिए शाहजहांपुर से डेस्क रिपोर्ट






