• Fri. Apr 4th, 2025

डीएम ने प्राथमिक विद्यालय जमालपुर एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुरसण्डा में स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत नए सत्र में प्रवेश लिए बच्चों का किया स्वागत

Bytennewsone.com

Apr 4, 2025
4 Views

डीएम ने प्राथमिक विद्यालय जमालपुर एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुरसण्डा में स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत नए सत्र में प्रवेश लिए बच्चों का किया स्वागत



डीएम ने बच्चों के रोली टिका लगा कर नए सत्र में प्रवेश हेतु फॉर्म तथा नए सत्र की पुस्तकें की वितरित


प्राथमिक विद्यालय जमालपुर एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुरसण्डा में उपलब्ध कराए जाए दो-दो टीवी, शैक्षिक वीडियो के माध्यम से दी जाए शिक्षा।


टेन न्यूज़ !! ०४ अप्रैल २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क@ शाहजहांपुर


शुक्रवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने विकासखंड भावल खेड़ा के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय जमालपुर एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुरसण्डा में स्कूल चलो अभियान के तहत नए सत्र में प्रवेश लिए बच्चों को प्रवेश फॉर्म, नए सत्र की पुस्तकें वितरित की एवं रोली टीका लगाकर स्वागत किया। साथ ही जिलाधिकारी ने गत वर्ष में अच्छे अंकों से पास होकर अगली कक्षा में प्रवेश लेने वाले बच्चों को उपहार भी भेंट किए।

जिलाधिकारी ने विद्यालयों में स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। जिलाधिकारी ने कहा कि 01 अप्रैल से उत्तर प्रदेश सरकार ने स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया है, उपस्थित सभी लोग गांवों में घूमकर बच्चों का शत-प्रतिशत एडमिशन कराएं तथा अभिभावकों को बच्चों का प्रवेश करने के लिए प्रोत्साहित करें।

साथ ही जिलाधिकारी ने आह्वान किया कि विद्यालयों को बहुत अच्छा बनाएंगे और विद्यालयों में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी और स्कूलों में स्पोर्ट्स, सांस्कृतिक सहित अन्य एक्टिविटीज करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी बच्चे विद्यालय आकर अच्छे से पढ़ाई करें। जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय जमालपुर में कक्षाओं का भ्रमण करते हुए निर्देश दिए कि कक्षाओं में टाइल्स, खिड़कियों में जाली एवं रंगाई-पुताई तथा विद्यालय परिसर में इंटरलॉकिंग का कार्य एक महीने में पूर्ण कर लिया जाए।

उन्होंने प्राथमिक विद्यालय जमालपुर तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुरसंडा के विद्यालयों में दो-दो टी वी लगाने हेतु निर्देश दिए जिससे बच्चों को डिजिटल माध्यम से भी शिक्षा मिले। जिलाधिकारी ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय की कक्षाओं का निरीक्षण करते हुए बच्चों से प्रश्न पूछे तथा उन्होंने अध्यापकों से कहा कि बच्चों के नाम से वृक्षारोपण कराया जाए तथा समय-समय पर बच्चों को ले जाकर पेड़ों को दिखाएं। जिलाधिकारी ने कक्षा 8 के पास बच्चों को स्मृति चिन्ह एवं उपहार देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता, जिला पंचायती राज अधिकारी घनश्याम सागर, जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविंद रस्तोगी एवं खंड विकास अधिकारी भावल खेड़ा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed