“टेन न्यूज़” खबर का हुआ असर मृत गौवंश को ट्रैक्टर से खींचने की घटना में सचिव निलंबित यमुना का जलस्तर फिर बड़ा प्रशासन हुआ सक्रिय बाढ़ प्रभावित गांवों में अधिकारियों ने चौपाल लगाकर दिए सुरक्षा के निर्देश बैंकों कर्मियों की हड़ताल से 200 करोड़ का कारोबार प्रभावित एआईबीए से संबंधित बैंकों कर्मियों ने किया प्रदर्शन औरैया में माननीय न्यायालय का बड़ा फैसला तीन बच्चों की हत्यारी मां को सुनाई फांसी की सजा काठगढ़ महादेव : एक चमत्कारी शिवलिंग, आस्था, इतिहास और विज्ञान का संगम
---Advertisement---

मीरानपुर कटरा में डॉक्टर फैज़ान खान ने फिर दिखाया कमाल, सर्पदंश से पीड़ित युवक की बचाई जान

By Ten News One Desk

Published on:

131 Views

मीरानपुर कटरा में डॉक्टर फैज़ान खान ने फिर दिखाया कमाल, सर्पदंश से पीड़ित युवक की बचाई जान



जनता में बनी मिसाल, डॉक्टर को मिला परिजनों का आशीर्वाद


टेन न्यूज़ !! १५ जून २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा (शाहजहांपुर)।


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. फैज़ान खान ने एक बार फिर अपने तजुर्बे और त्वरित उपचार से एक युवक की जान बचाकर यह साबित कर दिया कि डॉक्टर को धरती का भगवान यूं ही नहीं कहा जाता।

शनिवार सुबह ग्राम कपूरापुर निवासी जितेंद्र गंगवार खेत में घास काटते समय एक जहरीले सांप का शिकार हो गया। सांप ने उसके दाहिने हाथ में काट लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। परिजनों ने तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा पहुंचाया।

यहां तैनात डॉ. फैज़ान खान और फार्मासिस्ट राजकिशोर ने बिना समय गंवाए युवक को भर्ती किया और सर्प विषरोधी इंजेक्शन तथा जरूरी दवाएं देकर इलाज शुरू किया। लगातार चार घंटे के अथक प्रयासों के बाद युवक की हालत में सुधार आया और उसे खतरे से बाहर निकाल लिया गया।

परिजनों ने राहत की सांस लेते हुए डॉ. फैज़ान खान और उनकी टीम का तहेदिल से आभार जताया। क्षेत्रवासियों ने भी डॉक्टर की कार्यशैली और समर्पण की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

गौरतलब है कि डॉ. फैज़ान खान इससे पहले भी सर्पदंश जैसे कई जटिल मामलों में मरीजों को जीवनदान दे चुके हैं। उनका कहना है कि “सर्पदंश का इलाज झाड़-फूंक नहीं, केवल अस्पताल में प्रशिक्षित डॉक्टर ही कर सकते हैं। समय पर इलाज न मिले तो मरीज की जान जा सकती है। इसलिए ऐसे मामलों में जल्द से जल्द अस्पताल लेकर आएं।”

एक बार फिर साबित हुआ कि यदि समय पर उचित चिकित्सा मिले, तो ज़हर भी हार सकता है और जीवन फिर मुस्कुरा सकता है।

मीरानपुर कटरा में डॉक्टर फैज़ान खान ने फिर दिखाया कमाल, सर्पदंश से पीड़ित युवक की बचाई जान

Published On:
---Advertisement---
131 Views

मीरानपुर कटरा में डॉक्टर फैज़ान खान ने फिर दिखाया कमाल, सर्पदंश से पीड़ित युवक की बचाई जान



जनता में बनी मिसाल, डॉक्टर को मिला परिजनों का आशीर्वाद


टेन न्यूज़ !! १५ जून २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा (शाहजहांपुर)।


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. फैज़ान खान ने एक बार फिर अपने तजुर्बे और त्वरित उपचार से एक युवक की जान बचाकर यह साबित कर दिया कि डॉक्टर को धरती का भगवान यूं ही नहीं कहा जाता।

शनिवार सुबह ग्राम कपूरापुर निवासी जितेंद्र गंगवार खेत में घास काटते समय एक जहरीले सांप का शिकार हो गया। सांप ने उसके दाहिने हाथ में काट लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। परिजनों ने तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा पहुंचाया।

यहां तैनात डॉ. फैज़ान खान और फार्मासिस्ट राजकिशोर ने बिना समय गंवाए युवक को भर्ती किया और सर्प विषरोधी इंजेक्शन तथा जरूरी दवाएं देकर इलाज शुरू किया। लगातार चार घंटे के अथक प्रयासों के बाद युवक की हालत में सुधार आया और उसे खतरे से बाहर निकाल लिया गया।

परिजनों ने राहत की सांस लेते हुए डॉ. फैज़ान खान और उनकी टीम का तहेदिल से आभार जताया। क्षेत्रवासियों ने भी डॉक्टर की कार्यशैली और समर्पण की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

गौरतलब है कि डॉ. फैज़ान खान इससे पहले भी सर्पदंश जैसे कई जटिल मामलों में मरीजों को जीवनदान दे चुके हैं। उनका कहना है कि “सर्पदंश का इलाज झाड़-फूंक नहीं, केवल अस्पताल में प्रशिक्षित डॉक्टर ही कर सकते हैं। समय पर इलाज न मिले तो मरीज की जान जा सकती है। इसलिए ऐसे मामलों में जल्द से जल्द अस्पताल लेकर आएं।”

एक बार फिर साबित हुआ कि यदि समय पर उचित चिकित्सा मिले, तो ज़हर भी हार सकता है और जीवन फिर मुस्कुरा सकता है।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment

error: Content is protected !!