ई-रिक्शा पलटने से चालक व महिला हुई घायल
टेन न्यूज़ !! २१ अक्टूबर २०२५ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल, औरैया।
जनपद के दिबियापुर रोड़ पर ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे आटों चालक व ई-रिक्शा पर सवार एक महिला सड़क पर गिरकर घायल हो गए। दुर्घटना के दोनों घायलों को निजी साधन से स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जनपद के मोहल्ला गोविंद नगर निवासी अनुभव 23 वर्ष पुत्र दिलीप कुमार आटो पर एक महिला मिथलेश 55 वर्ष पत्नी जिलेदार निवासी ग्राम तुर्कीपुर औरैया को लेकर बाजार की ओर जा रहा था। जैसे ही वह कखावतू कालोंनी के आगे पहुंचा उसी समय अज्ञात वाहन ने कट मार दिया। जिससे ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। ई-रिक्शा पलटने से उस पर सवार उपरोक्त चालक व महिला सड़क पर गिरकर घायल हो गए।
घायलावस्था में पास-पड़ोस के लोगों ने दोनों को निजी साधन से स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। मौजूद चिकित्सक ने चालक व महिला को किसी भी खतरे से बाहर बताया है।







