बिना पंजीकरण अब जिले मे नही उङा सकेगे ड्रोन: अनुनय झा, DM

टेन न्यूज।। 05 अगस्त 2025 ।। ब्यूरो रिपोर्ट, हरदोई
डी एम व एस पी द्वारा संयुक्त प्रेस वाताॅ कर विभिन्न सामयिक मुद्दो पर चचाॅ की गयी।
डी एम ने हरदोई मे सरकारी स्कूलो के मजॅर पर स्थिति स्पष्ट की तो एस पी ने ड्रोन पंजीकरण को अनिवायॅ बताया है।

डी एम अनुनय झा सरकारी स्कूलो के मजॅर पर सरकार का पक्ष रखा । उन्होने कहा कि गठित कमेटी की सहमति से अब तक 93 स्कूलो का मजॅर किया गया है।
साथ ही यह भी बताया कि कमेटी की सहमति के बिना किसी स्कूल का मजॅर नही किया जायेगा।जिला अधिकारी ने खाद की उपलब्धता ,बाढ निगरानी तथा अन्य मुद्दो पर भी प्रशासन का रूख स्पष्ट किया।
एस पी नीरज कुमार जादौन ने जिले मे ड्रोन पंजीकरण को अनिवायॅ बताया। साथ ही सचेत किया कि बिना पंजीकरण कराये ड्रोन उठाने वाले पर सख्त कार्रवाई होगी।






