रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला नशेड़ी गिरफ्तार
टेन न्यूज़ !! २९ जून २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर।
एक नशेड़ी ने डायल 112 और 1076 पर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दे डाली। सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने सर्विलांस सेल की मदद से फोन पर धमकी देने वाले नशेड़ी को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, बीती रात डायल 112 और 1076 पर शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। सूचना पर सर्विलांस सेल की टीम ने उक्त फोन नंबर की लोकेशन तलाश की। जिसके आधार पर पुलिस ने थाना जलालाबाद क्षेत्र के गांव मीरवैश्यपुर निवासी धर्मवीर सिंह पुत्र जयपाल सिंह को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार, पकड़ा गया अभियुक्त धर्मवीर सिंह करीब 15 वर्षों से साधु वेश में मंदिरों में रहकर गुजर-बसर करता है। अभियुक्त नशा करने का आदी है और गिरफ्तारी के समय में भी यह साधु के वेश व नशे की हालत में था। बताया कि अभियुक्त ने नशे की हालत में गलत व धमकी भरी भ्रामक सूचना दी थी।