झपकी लगने से कार अनियंत्रित हो डिवाइडर से टकराकर पलटी, हादसे में दंपति समेत चार लोग घायल
टेन न्यूज़ !! २१ मार्च २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर, हाइवे पर तेज रफ्तार कार के चालक को झपकी लगने से कार अनियंत्रित हो डिवाइडर से टकराकर बार पलट गई। हादसे में दंपति समेत चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी को सीएचसी पहुंचाया। डाक्टर ने दो लोगों को गंभीरावस्था में जिला मेडिकल कालेज लेकर कर दिया।
गुरुवार तड़के सुबह लखनऊ के गोमती नगर के निवासी सतीश चंद्र कुकरेती अपनी पत्नी आशा कुकरेती एवं साथी अंकित तथा सुरेंद्र के साथ हरिद्वार जाने को कार से निकले थे। सुबह करीब 8 बजे हाईवे पर धनेला गांव के सामने कार चला रहे अंकित को झपकी आ गई। जिससे कार अनियंत्रित हो हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर कई पलटे खाकर पलट गई।
कार के सभी एयरबैग खुल गए। जिससे कोई अनहोनी तो नहीं हुई, लेकिन दंपति समेत चारों लोग घायल हो गए। घायलों ने ही किसी तरह से कार से निकलकर पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को सीएचसी भिजवाया तथा कार को हाईवे से किनारे कराकर यातायात सुचारु कराया।
कोतवाल राकेश कुमार सिंह ने बताया कि डाक्टर ने घायल अंकित तथा सुरेंद्र को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दे दी है।