हाई टेंशन लाइन में स्पार्किंग होने से निकली चिंगारी से गेंहू की तैयार फसल में लगी आग, हुई राख
टेन न्यूज़ !! ०४ अप्रैल २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
गेहूं की तैयार फसल जलकर हुई राख, हाई टेंशन लाइन में स्पार्किंग होने से निकली चिंगारी से गेंहू की तैयार फसल में लगी आग दमकल की टीम ने आग पर पाया काबू
कटरा शारदा नहर किनारे नगर के मुहल्ला मुगलान निवासी मोबीन खाँ की एक एकड़ खेत मे गेंहू की तैयार फसल खड़ी थी। खेत से निकल रही हाई टेंशन लाइन में स्पार्किंग होने से निकली चिंगारी से गेंहू की तैयार फसल में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विक्राल रूप धारण कर लिया।
आग लगने की सूचना से नगर व क्षेत्र के सैकड़ो लोग मौके पर जमा हो गए। तत्काल सूचना पाकर मौके पर पहुँची दमकल विभाग की टीम एवँ खेतों में काम कर रहे किसानों के सयुक्त प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया।
खेत मे आग लगने से मोबीन खाँ की एक एकड़ एवँ पड़ोसी मिर्ज़ा इल्यास बेग की एक बीघा तैयार गेंहू की फसल जल कर राख हो गई।
मौके पर पहुंचे लेखपाल विवेक शर्मा, मोहम्मद जुल्फी ,पीआर पी,की टीम राकेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, मदन कुमार समेत तमाम लोग मौजूद रहे !