• Fri. Nov 22nd, 2024

शाहजहांपुर में वे मौसम हुई वर्षा के कारण किसानों के चेहरे पर छाई मायूसी,  सरकार से किसानों ने मुआवजे की मांग

Bytennewsone.com

Mar 4, 2024
90 Views

शाहजहांपुर में वे मौसम हुई वर्षा के कारण किसानों के चेहरे पर छाई मायूसी,  सरकार से किसानों ने मुआवजे की मांग



टेन न्यूज़ !! ०४ मार्च २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर


वे मौसम हो रही वर्षात के कारण किसानों के चहरे पर क्षयी मायोसि मोअवजा दिलाए जाने की सरकार से किसानों ने मांग की! एक तरफ किस इधर-उधर से कर्ज लेकर कड़ी मेहनत करके अपनी फसलों को उगता है लेकिन फिर भी किसानों के मंसूबों पर पानी फिर जाता है एक बार फिर शनिवार को हो रही रुक-रुक कर बारिश ने किसानों की मुसीबतें बढ़ा दी

जिसमें गेहूं की फसलों को तो नुकसान हो ही रहा था साथ सरसों और गन्ने की बुवाई का कार्य प्रभावित हो रहा है किसानों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है शाहजहांपुर के क्षेत्र तहसील तिलहर के अंतर्गत मीरानपुर कटरा में किसानों ने बताया कि शनिवार से रुक ।रुक के बे मौसम हो रही बारिश के कारण तेज हवा चलने से खेत में खड़ी गेहूं की फसल बड़े पैमाने से प्रभावित हो रही है

और खेतों में पानी भर गया है इससे फसल सड़ने की कगार पर है साथ ही सरसों की फसल की कटाई हो रही है जिससे में भारी नुकसान हो रहा है कर्ज लेकर फसलों को उगाया था बारिश होने के कारण फसल कार्य प्रभावित हो रहा है जिस से कर्ज़ चुकाने में किसानों को काफी समस्या का सामना करना पड़ सकता है किसानों ने सरकार से मुआवजा दिलाए जाने की मांग की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed