39 Views
निगोही ब्लॉक के ग्राम ढ़किया तिवारी में खुदाई के दौरान बड़े पैमाने पर पुरातत्व अंश के हथियारो का जखीरा मिला
टेन न्यूज।। 08 नवम्बर 2024 ।। अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
निगोही ब्लॉक के ग्राम ढ़किया तिवारी में सुमित भदोरिया के खेत के बगल में खुदाई के दौरान बड़े पैमाने पर हथियारो का जखीरा मिला है!
सूचना मिलते ही क्षेत्रीय बिधायक सलोना कुशवाहा मौके पर पहुंची! उन्होने हथियारो को देख कर तत्काल पुलिस के आला अफसरो तथा जिला प्रशासन एवं पुरातत्व विभाग को जानकारी दी तथा इनके ऐतिहासिक महत्व के बारे में अन्वेषण करने को कहा!
बताया जाता है कि खुदाई के दौरान मिले उक्त हथियार स्वतंत्रता पूर्व के होने की चर्चा है! आजादी की लड़ाई में अग्रेजो से लोहा लेने क्षेत्रीय योगदान की भी अब चर्चा तेज होने लगी है!