29 Views
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान विहिप नेता ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय में शासनादेश के विपरीत छुट्टी के दिन रखने पर जताई नाराजगी
टेन न्यूज़ !! ०५ जनवरी २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान विहिप नेता ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय में शासनादेश के विपरीत छुट्टी के दिन रखने पर जताई नाराजगी।
जनवरी माह के प्रथम शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष अरविंद गुप्ता उर्फ दरोगा जी ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय के प्रबंधन पर नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी को संबोधित शिकायती पत्र एसडीएम को देकर आदेश का पालन कराए जाने की मांग की है।
नगर अध्यक्ष ने बताया कि कस्तूरबा गांधी विद्यालय में कक्षा 8 तक की छात्राएं पढ़ती हैं जिनका शीतकालीन अवकाश 3 जनवरी से 8 जनवरी 2024 तक किया गया है।उन्होंने कहा शीतकालीन अवकाश को अभिभावकों की मांग पर बढ़कर 14 जनवरी तक कर दिया जाए।