• Mon. Sep 16th, 2024

आबकारी टीम द्वारा अवैध शराब निर्माण, बिकी एवं परिवहन पर पूर्णरुप से अंकुश लगाये जाने हेतु की गई प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही

Bytennewsone.com

Sep 4, 2024
19 Views

आबकारी टीम द्वारा अवैध शराब निर्माण, बिकी एवं परिवहन पर पूर्णरुप से अंकुश लगाये जाने हेतु की गई प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही



टेन न्यूज़ !! ०४ सितम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश के कुशल नेतृत्व में अवैध मदिरा के निर्माण, बिकी एवं परिवहन पर पूर्णरुप से अंकुश लगाये जाने हेतु गिरिजेश, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-3 तिलहर द्वारा मय अधीनस्थ स्टाफ तहसील तिलहर के मदनापुर थानान्तर्गत नरौसा, रामनगर, बौरी, तिलहर थानान्तर्गत सरेली, विरसिंगपुर, तहसील पुवायां के निगोही थानान्र्तगत बिहारीपुर, मुड़ियाजवां, कटरा थानान्तर्गत हरिहरपुर, परशुरामपुर आदि स्थानों पर दबिश दी गयी।

दबिश के दौरान 30 ली० कच्ची शराब बरामद की गयी। इसके अतिरिक्त आबकारी टीम द्वारा क्षेत्र में संचालित फुटकर मदिरा देशी शराब, विदेशी मदिरा एव बीयर की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण व टेस्ट परचेज किया गया एवं शत-प्रतिशत मदिरा की बिकी पॉश मशीन के माध्यम से ही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

क्षेत्र में जनसामान्य को अवैध शराब के प्रति जागरुक किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed