मीरानपुर कटरा में सुरक्षा व्यवस्था के बीच में ईदुल फितर की नमाज हुई संपन्न, गले मिलकर एक दूसरे को दी मुबारकबाद
टेन न्यूज़ !! ३१ मार्च २०२5 !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
मीरानपुर कटरा.सुरक्षा व्यवस्था के बीच में ईदुल फितर की नमाज हुई संपन्न गले मिलकर एक दूसरे को दी मुबारकबाद। ईदुल फितर की नमाज का बच्चों में भी उत्साह नजर आया
नगर की प्रमुख ख़ानक़ाह ए कलीमियां में सज्जादानशीन हजरत सैय्यद आदिल महमूद कलीमी चिश्ती क़ादरी देहल्वी ने ईदुल फितर की नमाज़ अदा कराकर मुल्क की तरक्की एवं खुशहाली के लिए सामूहिक रूप से दुआ की। नमाज़ के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा।
इस दौरान तिलहर सीओ ज्योति यादव, तहसीलदार जयप्रकाश यादव, प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल, क्राइम इंस्पेक्टर हरकेश सिंह कस्बा इंचार्ज गौरव कुमार इत्यादि पुलिस फोर्स मौजूद रहा।एवं ईदगाह सहित मस्जिदों में ईदुल फितर की नमाज़ अहतो एतराम के साथ अदा की गई। ख़ानक़ाह के सज्जादानशीन हजरत सैय्यद आदिल महमूद कलीमी चिश्ती क़ादरी देहल्वी ने बताया है कि ख़ानक़ाह में ईदुल फितर की नमाज़ प्रातः आठ बजे 8 बजे अदा कराई कराई गई।
इसी तरफ नगर की ईदगाह, नूरी मस्जिद में प्रातः 8 बजे, एवँ बाड़े शरीफ वाली मस्जिद, गौसिया मस्जिद, डाकखाने वाली मस्जिद में प्रातः 7,30 बजे, अहले हदीस मस्जिद में 6:45) पर मोहल्ला मुगलान वाली मस्जिद में 8:15 मिनट पर इन सभी मस्जिदों में अदा की गई ईद उल फितर की नमाज।
पुलिस बल की मौजूदगी में शांतिपूर्ण तरीके से प्रशासनिक व्यवस्थाओं के बीच ईद की नमाज पढ़ाई गई ,ख़ानक़ाह ए कलिमियां में स्थिति का जायजा लेने पहुंची तिलहर क्षेत्रीय अधिकारी ज्योति यादव, तहसीलदार जयप्रकाश यादव, थाना निरीक्षक जुगल किशोर पाल , भारी पुलिस फोर्स के साथ रहे मौजूद , ईद उल फितर की नमाज के बाद बच्चों एवं तमाम नागरिकों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी