• Fri. Jul 26th, 2024

चुनाव का पर्व, देश का गर्व, कन्नौज के मतदान ड्यूटी/एसेंशियाल सर्विस के मतदाताओं ने किया मतदान

Bytennewsone.com

May 9, 2024
22 Views

चुनाव का पर्व, देश का गर्व, कन्नौज के मतदान ड्यूटी/एसेंशियाल सर्विस के मतदाताओं ने किया मतदान



टेन न्यूज़ !! ०९ मई २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 42 कन्नौज संसदीय क्षेत्र के आवश्यक सेवा श्रेणी के मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने के लिए मतदाता सुविधा केंद्र, कलेक्ट्रेट मेन हॉल में बनाया गया है। आज दिनांक 08.05.2024 को एसेंशियाल सर्विस के अंतर्गत आने वाले 2 पत्रकार मतदाताओं ने डाक मतपत्र से मतदान किया। शेष एसेंशियाल सर्विस के मतदाता दिनांक 09.05.2024 को मतदान कर सकेंगे l

इसी क्रम सेंट जेवियर्स स्कूल, पुलिस लाइन कन्नौज में दो पालियों में आयोजित मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में डयूटी पर लगे मतदान कार्मिको के द्वारा सेंट जेवियर्स स्कूल में बनें मतदाता सुविधा केन्द्र पर डाक मतपत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

इस प्रकार विधानसभा 198-कन्नौज मे 73 , 196-छिबरामऊ में 92, 197-तिर्वा में 78 एवं अन्य जनपद में कार्यरत जनपद के मतदाता 20 कुल 263 कार्मिकों ने मतदान किया। जनपद में डयूटी पर लगाये गये आज तक कुल 834 कार्मिकों को ई0डी0सी0 चुनाव डयूटी प्रमाणपत्र वितरित किये गये। इससे मतदान डयूटी पर लगे कार्मिक जिस मतदेय स्थल पर तैनात होगें, उसी मतदेय स्थल पर अपना वोट डाल सकेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed