बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़, हिस्ट्रीशीटर बदमाश के पैर में लगी गोली
टेन न्यूज़ !! ०५ जुलाई २०२५ !! रिपोर्टर: टेन न्यूज ब्यूरो, लोकेशन: बलिया
एंकर
बलिया जनपद के रसड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई।
इस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर बदमाश मानवेंद्र सिंह उर्फ प्रिंस के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुंडेरा गांव निवासी मानवेंद्र सिंह को रसड़ा थाना क्षेत्र के एक पुराने आपराधिक मामले में गिरफ्तार कर मऊ जेल भेजा गया था। हाल ही में उसे एक अन्य घटना के सिलसिले में पूछताछ हेतु बलिया लाया गया था।
पूछताछ के दौरान मानवेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसने घटना में प्रयुक्त असलहा नगहर-चांदपुर-डुमरिया मार्ग पर स्थित एक पुलिया के नीचे छुपा रखा है।
जब पुलिस उसे मौके पर लेकर पहुंची, तो वह अचानक झाड़ियों से असलहा निकालकर पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें मानवेंद्र के पैर में गोली लग गई।
पुलिस ने मौके से एक पिस्टल, 32 बोर के दो जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, मानवेंद्र सिंह उर्फ प्रिंस रसड़ा थाना का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
हाल ही में वह एक युवक के अपहरण और बेरहमी से पिटाई के मामले में जेल गया था, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
बाइट:
अनिल कुमार झा, एडिशनल एसपी, बलिया