जिला पंचायत की बैठक 12 जुलाई को समय 12 बजे विकास भवन सभागार में आयोजित की जाएगी “मीरानपुर कटरा: पुलिस सुरक्षा में निकला मोहर्रम का जुलूस, ग्रामीणों ने पारंपरिक अंदाज़ में ताजिए किए कर्बला में दफ़न” पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्रणाली में पारदर्शिता लाकर पीड़ित परिवारों को शीघ्र सहायता देने पर ज़ोर, अवैध अस्पताल, क्लीनिक, अल्ट्रासाउंड व बिना मान्यता के स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश मीरानपुर कटरा में दर्दनाक सड़क हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, परिवार में मचा कोहराम रायबरेली में बेखौफ दबंगों ने एक युवक पर लोहे की रॉड व डंडो से किया जान लेवा हमला
---Advertisement---

युवाओं के लिए आदर्श बने इंजीनियर इबादुर्रहमान, निजी कार्यों में तकनीकी का प्रयोग कर रोजगार के नए अवसरों को स्थापित करने का युवाओं को दिया संदेश

By Ten News One Desk

Published on:

103 Views

युवाओं के लिए आदर्श बने इंजीनियर इबादुर्रहमान, निजी कार्यों में तकनीकी का प्रयोग कर रोजगार के नए अवसरों को स्थापित करने का युवाओं को दिया संदेश



टेन न्यूज।। 15 सितंबर 2024 ।। प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


कन्नौज। इंजीनियर इबादुर्रहमान आज युवाओं के लिए न सिर्फ आदर्श बने हुए है बल्कि उन्होने बेरोजगारी के इस दौरान में युवाओं को आगे बढने की राह भी दिखाई है।

उन्होने निजी कार्यों में तकनीकी का प्रयोग कर रोजगार के नए अवसरों को स्थापित करने का संदेश भी युवाओं को दिया है। जिसके दम पर हर युवा रोजगार पाकर सफल हो सकता है।

रविवार को क्षेत्र के ग्राम मढारपुर निवासी इंजीनियर इबादुर्रहमान से से हुई वार्ता के दौरान बताया कि वर्ष 2012 व 13 में इंजीनियर डे पर बेस्ट इंजीनियर एक्सीलेंस अवार्ड जीता था। 2014 में इसी दिन मशीन डिजाइन की पुस्तक की रचना भी उनके द्वारा की गई थी।

उन्होने 2016 में सर्वप्रथम एयर कूलर में नई तकनीक इजात की थी। उन्होंने अपने कैरियर की शुरूआत छत्तीसगढ़ की कंपनी मारुति फेरस प्राइवेट लिमिटेड स्टील प्लांट से की थी। जो सरिया बनाने का कार्य करती है। निजी कारणों के चलते उन्हे कंपनी छोड़नी पड़ी।

जिसके बाद कैरियर की शुरुआत हरिद्वार के रामानंद इंजीनियरिंग कलेज में वक्ता के पद की और एडवांस पैनल कंपनी को ज्वाइन किया। जिसके बाद आई आईटियन टीम में डिजाइन इंजीनियर की पोस्ट पर नियुक्त किया गया।

बेहतर प्रदर्शन के चलते 2017 में फैक्ट्री लगवाने के लिए प्रोजेक्ट मैनेजर और साइट इंजीनियर के पद पर नियुक्त कर दिया गया।

उन्होने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंडोनेशिया सहित अन्य देशों में फैक्ट्री लगवाने का कार्य किया। उन्होंने शुगर और जय गिरी प्लाईवुड और लैमिनेट इंडस्ट्रीज को बैक टू बैक अल टाइम एवरग्रीन और सफल प्लांट दिए।

बहुत ही कम उम्र में एक कंसलटेंट इंजीनियर के पद पर काम कर रहे हैं। बताया की इस सफलता के पीछे उनकी स्वर्गी मां की दुआएं और उनके पापा का बहुत ही बड़ा सहयोग है।

युवाओं के लिए आदर्श बने इंजीनियर इबादुर्रहमान, निजी कार्यों में तकनीकी का प्रयोग कर रोजगार के नए अवसरों को स्थापित करने का युवाओं को दिया संदेश

Published On:
---Advertisement---
103 Views

युवाओं के लिए आदर्श बने इंजीनियर इबादुर्रहमान, निजी कार्यों में तकनीकी का प्रयोग कर रोजगार के नए अवसरों को स्थापित करने का युवाओं को दिया संदेश



टेन न्यूज।। 15 सितंबर 2024 ।। प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


कन्नौज। इंजीनियर इबादुर्रहमान आज युवाओं के लिए न सिर्फ आदर्श बने हुए है बल्कि उन्होने बेरोजगारी के इस दौरान में युवाओं को आगे बढने की राह भी दिखाई है।

उन्होने निजी कार्यों में तकनीकी का प्रयोग कर रोजगार के नए अवसरों को स्थापित करने का संदेश भी युवाओं को दिया है। जिसके दम पर हर युवा रोजगार पाकर सफल हो सकता है।

रविवार को क्षेत्र के ग्राम मढारपुर निवासी इंजीनियर इबादुर्रहमान से से हुई वार्ता के दौरान बताया कि वर्ष 2012 व 13 में इंजीनियर डे पर बेस्ट इंजीनियर एक्सीलेंस अवार्ड जीता था। 2014 में इसी दिन मशीन डिजाइन की पुस्तक की रचना भी उनके द्वारा की गई थी।

उन्होने 2016 में सर्वप्रथम एयर कूलर में नई तकनीक इजात की थी। उन्होंने अपने कैरियर की शुरूआत छत्तीसगढ़ की कंपनी मारुति फेरस प्राइवेट लिमिटेड स्टील प्लांट से की थी। जो सरिया बनाने का कार्य करती है। निजी कारणों के चलते उन्हे कंपनी छोड़नी पड़ी।

जिसके बाद कैरियर की शुरुआत हरिद्वार के रामानंद इंजीनियरिंग कलेज में वक्ता के पद की और एडवांस पैनल कंपनी को ज्वाइन किया। जिसके बाद आई आईटियन टीम में डिजाइन इंजीनियर की पोस्ट पर नियुक्त किया गया।

बेहतर प्रदर्शन के चलते 2017 में फैक्ट्री लगवाने के लिए प्रोजेक्ट मैनेजर और साइट इंजीनियर के पद पर नियुक्त कर दिया गया।

उन्होने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंडोनेशिया सहित अन्य देशों में फैक्ट्री लगवाने का कार्य किया। उन्होंने शुगर और जय गिरी प्लाईवुड और लैमिनेट इंडस्ट्रीज को बैक टू बैक अल टाइम एवरग्रीन और सफल प्लांट दिए।

बहुत ही कम उम्र में एक कंसलटेंट इंजीनियर के पद पर काम कर रहे हैं। बताया की इस सफलता के पीछे उनकी स्वर्गी मां की दुआएं और उनके पापा का बहुत ही बड़ा सहयोग है।

Follow Us On

---Advertisement---

Also Read

Leave a Comment

error: Content is protected !!