• Sat. Jul 27th, 2024

ओवर स्पीड एवं रॉग साइड तथा नशे के हालात में गाड़ी चलाने पर अत्यधिक हो रही दुर्घटनाएं, यातायात नियमों का पालन न करने वालो का लाइसेंस किया जाए निरस्त: जिलाधिकारी 

Bytennewsone.com

May 21, 2024
59 Views

ओवर स्पीड एवं रॉग साइड तथा नशे के हालात में गाड़ी चलाने पर अत्यधिक हो रही दुर्घटनाएं, यातायात नियमों का पालन न करने वालो का लाइसेंस किया जाए निरस्त: जिलाधिकारी



अत्यधिक दुर्घटना वाले स्थान का चिन्हित कर लगाये यातायात संकेतांक। दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु बेहतर रणनीति बनाकर कार्य किया जाए।


यातायात नियमों का प्रत्येक दशा में कड़ाई से पालन किया जाये। हाइवे के अंडर पास वाले स्थलो पर प्रकाश एंव कैमरा तथा यातायात के लगाये बोर्ड। -जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल


टेन न्यूज़ !! २१ मई २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की आयोजित बैठक के दौरान संबधिंत अधिकारियो को निर्देश दिये। कहा कि दो पहिया और चार पहिया वाहन छोटे बच्चों को कतई न दें। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि स्कूलों में यातायात नियमों के जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाए।
अभिभावकों को चाहिये कि बच्चों को 18 वर्ष की उम्र पूरी होने के बाद ही वाहन दें। बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देने के साथ ही उसकी उपयोगिता भी बतायी जायें। उन्होंने कहा कि  दुर्घटनाओं को रोकने हेतु बेहतर रणनीति बनाकर कार्य करे, तथा दुर्घटनाओं पर विराम लगाने हेतु हर संभव प्रयास किये जायें। उन्होंने ओवर स्पीड एवं रॉन्ग साइड तथा नशे के हालत में गाड़ी चलाने व वाहन चलाते समय सीटबेल्ट/हेलमेट का प्रयोग न करने एवं यातायात नियमों का पालन न करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए ।
श्री शुक्ल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्लानिंग तैयार की जाए कि सबसे अधिक दुर्घटनाएं कहां पर हो रही है। इसके उपरांत कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने एनएच को निर्देश दिए की सड़क में अनाधिकृत कट को बंद किया जाए।
उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि बिना लाइसेंस के वाहन चलाना, अंडर एज ड्राइविंग, वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप न होना, स्कूल वाहन मानको के अनुरूप न पाए जाने पर, बिना फिटनेस वाहन का संचालन, व्यावसायिक वाहनों में स्पीड लिमिट डिवाइस का ना लगे होना तथा क्रियाशील होने की दशा में, मोडिफाइड साइलेंसर तथा प्रेशर हॉर्न लगे होने की दशा में नियमानुसार कार्यवाही की जाए ।
उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को यातायात नियमों का पालन कराने एवं अपने कर्तव्यो का निर्वहन निष्ठापूर्वक कराने के निर्देश दिए। कहा कि स्वास्थ्य विभाग समन्वय स्थापित कर वाहन चालको की आंख की जांच सुनिश्चित करे। कहा कि रोडवेज बसे बस स्टाॅप के बाहर जाम न लगाये।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आनंद,अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, एआरटीओ, जिला विद्यालय निरीक्षक आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed