मदनापुर क्षेत्र के स्टेट हाईवे पर सड़क हादसे में पांच की मौत, कई घायल, डीएम एसपी ने मौका मुआइना किया
टेन न्यूज़ !! १९ दिसम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना@शाहजहांपुर
मदनापुर रोड पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है। ट्रक ने कार को टक्कर मार दी हादसे में कार सवार दो महिलाओं और दो बच्चे समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिनका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि परिवार काट से दिल्ली जा रहा था और एक जानवर को बचाने के चक्कर में यह घटना हुई है।
घटना थाना मदनापुर क्षेत्र के स्टेट हाईवे पर हुई है। बताया जा रहा है कि रियासत नाम का व्यापारी अपने परिवार के साथ अर्टिका कार से दिल्ली जा रहै थे। इसी दौरान एक जानवर को बचाने को लेकर उनकी कार ट्रक से टकरा गई जिससे एक बड़ा सड़क हादसा हो गया ।
हादसे में दो महिलाओं और दो बच्चे समेत एक पुरुष की दर्दनाक मौत हुई है। अलावा पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर में इलाज चल रहा है घायलों में तीन लोगों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। फिलहाल सभी का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। घटना के बाद मौके पर जिला अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश एस मौके पर पहुंचे हैं। फिलहाल पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर राजेश एस का कहना है कि एक्सीडेंट में घायल तीन लोग की मौके पर मौत हो गई थी दो लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है इसके अलावा पांच लोगो का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है जिसमें दो बच्चे भी घायल हैं सभी के बेहतर इलाज के लिए प्रयास किया जा रहे हैं ट्रक को पकड़ लिया गया है इस मामले में जांच करके आगे की कार्यवाही जा रही है