सड़क दुर्घटना में पांच लोग घायल, तीन को किया गया रेफर, सड़क दुर्घटना में युवक घायल, ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज, ओमनी बैन चालक ने युवक को दो बार कुचला
टेन न्यूज़ !! १४ दिसम्बर २०२५ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल, औरैया।
अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में अलग–अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक महिला सहित पाँच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल पहुँचाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद तीन की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
पहली घटना चांदपुर गांव के पास हुई। जहां पुनीत पुत्र चंद्रकांत (17) निवासी बल्लापुर, विद्या इंटर कॉलेज से पढ़ाई कर अपने घर लौट रहा था। उनके साथ पवन पुत्र सुरेश सिंह (25) बाइक पर सवार थे। तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर मारने वाला बाइक चालक मौके से फरार हो गया।
दूसरी घटना सोधेमऊ औरैया निवासी भूपेंद्र सिंह पुत्र बबलू (32) के साथ घटी। जो मुरादगंज से अपने गांव लौट रहे थे कि अचानक सामने से आई एक अनियंत्रित बाइक ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में भूपेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि टक्कर मारने वाला बाइक सवार बाइक सहित रफूचक्कर हो गया।
तीसरी दुर्घटना भीखेपुर–बिरहुनी मार्ग पर हुई। जहां श्रवण कुमार पुत्र सुरेश (40) निवासी पुरैला बिधूना अपनी पत्नी नमिता (36) के साथ रिश्तेदारी से लौट रहे थे। जैसे ही वह विश्नोई पौधशाला के पास पहुँचे ही थे कि तभी सामने से आ रही मोटरसाइकिल ने तेज रफ्तार में उनकी बाइक में टक्कर मार दी, और चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में दंपत्ति घायल हुए। तीनों घटनाओं के बाद घायलों को स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल पहुँचाया गया, जहाँ गंभीर हालत में पुनीत, भूपेंद्र सिंह और श्रवण कुमार को डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है ll
राम जी पोरवाल औरेया: सड़क दुर्घटना में युवक घायल, ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल
औरैया। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सड़क दुर्घटना में घायल होने के मामले में कोतवाली पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। चावरपुर निवासी रामबाबू पुत्र विजय बहादुर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका पुत्र रोहित बीते 18 नवंबर को अटसू से सामान लेकर अपने घर लौट रहा था। तभी रसूलपुर मोड़ के पास ट्रैक्टर संख्या यूपी 79 ए एफ 7744 के चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाही से वाहन चलाते हुए रोहित की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में रोहित गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान हालत गंभीर रहने पर परिजनों ने घटना की लिखित शिकायत कोतवाली पुलिस से की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
ओमनी बैन चालक ने युवक को दो बार कुचला
ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल
औरैया। फफूंद थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार की रात्रि एक ओमनी बैन चालक ने एक युवक को दो बार कुचला जिससे युवक को गंभीर हालत में परिजन कानपुर देहात के एक प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे वहां उसका इलाज चल रहा है।
अभिषेक पुत्र राघवेन्द्र सिंह उम्र 22 बर्ष निवासी शाहआलमपुर की बहन की शादी हृदय वाटिका गेस्ट हाउस में थी, तभी वह गेस्ट हाउस के बाहर अपने रिश्तेदारों के पैर छू रहा था उसी बक्त एक ओमनी बैन UP 79-R 6511 ने लापरवाही से चलाते हुए युवक को कुचल दिया जिसके बाद स्थानीय लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे ही थे।
तभी ओमनी बैन ने गाड़ी बैक करके युवक को दुबारा कुचलता हुआ घटना स्थल से मय ओमनी बैन के साथ भाग निकला जिसके बाद परिजन घायल युवक को अपने निजी वाहन से स्थानीय पुष्पा देवी हॉस्पिटल भाग्यनगर लेकर पहुंचे तभी डाक्टर ने गंभीर हालत को देखते हुए कानपुर ले जाने की सलाह दी, तो परिजन कानपुर देहात के अकबरपुर में एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है।







