38 Views
गागेमऊ के लेखपाल अजय कुमार द्वारा रिश्वत लिए जाने की वायरल ऑडियो की जाँच में दोषी पाए जाने पर निलंबित किया
टेन न्यूज़ !! १८ अगस्त २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
उप जिलाधिकारी सदर रामकेश सिंह धामा ने बताया है कि कन्नौज सदर तहसील के गागेमऊ के लेखपाल अजय कुमार द्वारा रिश्वत लिए जाने की वायरल ऑडियो तथा अनौगी में आवास आवंटन पत्रावली में धांधली होने की सूचना पर जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम जांच कराई गई।
अपर जिलाधिकारी द्वारा आवास आवंटन की जांच की गई जिसमे लेखपाल अजय कुमार को नियम विरुद्ध एवं अनियमित तरीके से आवास आवंटन पत्रावली तैयार करने का दोषी पाया गया तथा वायरल ऑडियो की जांच नायब तहसीलदार हिमांशु प्रभाकर द्वारा की गई
जिसमें रुपए के लेनदेन के संबंध में लेखपाल के दोषी पाए जाने पर लेखपाल अजय कुमार को निलंबित कर दिया गया है। उक्त प्रकरण में नायब तहसीलदार सतीश कनौजिया को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।