गंगा ग्राम में स्वच्छता व विभिन्न प्रतियोगिता के साथ मनाई गांधी जयंती
टेन न्यूज़ !! ०३ अक्टूबर २०२५ !! डीपी सिंह@डेस्क न्यूज़, शाहजहांपुर
नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत जिला गंगा समिति शाहजहांपुर के बैनर तले विकास खंड कलान के गंगा ग्राम मोहनपुर कलुआपुर आदर्श सरस्वती शिक्षा मंदिर में गांधी जयंती एवं स्वच्छोत्सव समापन का आयोजन किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रबंधक अहिवरन सिंह यादव ने महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के विचारों से अवगत कराया।
जिला परियोजना अधिकारी डा० विनय कुमार सक्सेना के नेतृत्व में विधार्थियों ने स्वच्छता एवं श्रमदान किया व विद्यालय प्रांगण सहित देव स्थान के तालाब को स्वच्छ किया व 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाए गए स्वच्छता ही सेवा अभियान पर प्रकाश डाला।
प्रधानाचार्य गिरीश यादव ने बालक एवं बालिका वर्ग में जूनियर व सीनियर वर्ग की शब्दकोष प्रतियोगिता आयोजित कराई जिसमें छवि, रचना, अनमोल, रामलखन राठौर, सौम्या, अंशिका कुमारी, शोभित, अंकित विजई रहे वही नदी विषयक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में आलोक, सेजल, प्रांजुल, सचिन, शोभा, श्रीओम विजेता रहे।
मेरा युवा भारत शाहजहांपुर के प्रतिनिधि हिमांशु सक्सेना ने नदी एवं पर्यावरण संरक्षण विषयक लूडो प्रतियोगिता आयोजित कराई जिसमें आर्यन एवं ओशीन विजेता रहे। प्ले ग्रुप में आयोजित म्यूजिकल चेयर अंतर्गत दर्शिका एवं अमन विजेता रहे। समस्त विजई प्रतिभागियों को मंच के द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का समापन गंगा स्वच्छता शपथ एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ। विशेष सहयोग अध्यापक मोरपाल यादव, ओमेंद्र यादव, अजीत यादव, ओमेंद्र कुमार, शिल्पी यादव, गिरिजा गौतम, सचिन आदि का रहा।