• Sat. Dec 7th, 2024

कटरा खुदागंज मार्ग स्थित सनराइज बायोफ्यूल ट्रेडिंग कम्पनी में आग लगने से लाखों का सामान जल कर हुआ राख

Bytennewsone.com

Sep 9, 2024
61 Views

कटरा खुदागंज मार्ग स्थित सनराइज बायोफ्यूल ट्रेडिंग कम्पनी में आग लगने से लाखों का सामान जल कर हुआ राख



टेन न्यूज़ !! ०९ सितम्बर २०२४ !! पप्पू अंसारी, कटरा/शाहजहांपुर


बीती रात मीरानपुर कटरा खुदागंज मार्ग किनारे स्थित सनराइज बायोफ्यूल ट्रेडिंग कम्पनी में आग लगने से लाखों रुपए का तैय्यार माल(ब्रेकइट) जल कर हुआ राख। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया।

क्षेत्र के ग्राम सालपुर नवदिया में मीरानपुर कटरा खुदागंज मार्ग किनारे स्थित सनराइज बायोफ्यूल ट्रेडिंग कम्पनी में बीती रात साढ़े आठ बजे के करीब बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।जिससे 800 कुन्तल के करीब तैय्यार माल जल कर राख हो गया।

सूचना पर तत्काल पहुँचे अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने सर्वप्रथम कम्पनी के गोदाम की विधुत आपूर्ति को बन्द किया।तदुपरान्त अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत करके सनराइज बायोफ्यूल ट्रेडिंग कम्पनी के गोदाम में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग पर काबू पाया।

सनराइज बायोफ्यूल ट्रेडिंग कम्पनी के संचालक सज्जन खां ने बताया कि।शॉर्ट सर्किट से लगी आग में 800 कुन्तल के करीब गन्ने की मैली से तैय्यार ब्रेकइट जलकर राख हो गया है। छः लाख रुपये की आर्थिक हानि हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed