97 Views
गोसाईगंज कोतवाली पुलिस का सार्वजनिक हुआ गिरफ्तारी और छोड़ने का खेल
टेन न्यूज़ !! २१ मई २०२४ !! राकेश सिंह डिविजन ब्यूरो, अयोध्या
सुल्तानपुर- गोसाईगंज कोतवाली पुलिस का सार्वजनिक हुआ गिरफ्तारी और छोड़ने का खेल। हिस्ट्रीशीटर रामप्यारे निषाद को पहले किया गिरफ्तार,समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को उग्र देख पुलिस के छूटे पसीने।
गोसाईगंज कोतवाली के सैफुल्ला गंज निवासी हिस्ट्रीशीटर राम प्यारे से जुड़ा मामला। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की तरफ से लखनऊ-बलिया हाइवे जाम करने की सूचना पर प्रशासन के हाथ पांव फूले। सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव बोले सत्ता के दबाव में किया जा रहा परेशान।
गोसाईगंज कोतवाल धीरज कुमार बोले,पुरानी हिस्ट्रीशीट होने के चलते लाया गया था थाने।पूछताछ के बाद किया गया रिहा।