कन्नौज सदर ब्लॉक में ग्राम पंचायत सचिवों का विरोध, बीडीओ को सौंपा ज्ञापन, डीएससी डोंगल जमा
टेन न्यूज़ !! १६ दिसम्बर २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज: सदर विकासखंड कन्नौज में ग्राम पंचायत सचिवों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर खंड विकास अधिकारी दिनेश चंद्र को ज्ञापन सौंपा। सचिवों ने विभागीय कार्यों के साथ अन्य विभागों के अतिरिक्त कार्य कराए जाने का विरोध जताते हुए सांकेतिक विरोध और संग्रह आंदोलन किया।
इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी सुधीर दुबे ने बताया कि ग्राम पंचायत सचिव लंबे समय से कार्य प्रणाली में सुधार और अतिरिक्त जिम्मेदारियों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। विभागीय मूल कार्यों के अलावा अन्य विभागों के कार्य कराए जाने के विरोध में यह आंदोलन चल रहा है, लेकिन अब तक सचिवों की कोई भी मांग पूरी नहीं की गई है।
डीएससी डोंगल जमा कर जताया विरोध
मांगें पूरी न होने से नाराज ग्राम पंचायत सचिवों ने अपना-अपना डीएससी डोंगल जमा कराते हुए खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। सचिवों का कहना है कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
सुनिए सचिवों की जुबानी
इस पूरे मामले पर ग्राम पंचायत सचिवों ने अपनी बात रखते हुए कहा कि वे शासन की योजनाओं को पूरी निष्ठा से लागू करते हैं, लेकिन लगातार बढ़ते कार्यभार और मांगों की अनदेखी से वे परेशान हैं।
कन्नौज से प्रभाष चंद्र की खास रिपोर्ट







