• Sat. Dec 7th, 2024

रायबरेली में अवैध वसूली, अपमानजनक व्यवहार के विरुद्ध समूह सखियों ने किया प्रदर्शन

Bytennewsone.com

Nov 7, 2024
40 Views

अवैध वसूली, अपमानजनक व्यवहार के विरुद्ध समूह सखियों ने किया प्रदर्शन



समूह साखियों का जिला कोऑर्डिनेटर काम के बहाने बुलाता हैं रेस्टोरेंट


टेन न्यूज़ !! ०७ नवम्बर २०२४ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली


रायबरेली। बुधवार को राष्ट्रीय जीविका मिशन कार्यालय के सामने बैंक सखियों ने धरना देकर अवैध वसूली, दुर्वव्यहार सहित अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रतिवाद प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारी बैंक सखियों ने जिलाधिकारी कार्यालय तक जुलूस निकाला और वहीं एक सभा की। जिसे संबोधित करते हुए उत्तर बैंक सखी एसोसियेशन की जिला अध्यक्ष वंदना ने कहा कि मशीन का बैंक द्वारा हमें ऋण देकर 31190 मूल्य लिया गया । जिसकी वारंटी है, किंतु उसकी रिपेयरिंग का 4000 रु वसूला जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा 6 माह तक 4000 रु. मासिक प्रोत्साहन राशि अनुमन्य की गई थी, जिसका आज तक भुगतान नहीं हुआ है। बैंक और प्रबंधन मिलकर हमारे काम का इंसेंटिव और अर्जित धन का बंदर बांट कर रहे हैं। यही नहीं समूह की सखियों को बक्रांगी लिमि. के जिला प्रमुख अजीत मशीन ठीक करने के बहाने एम्स के गेट के सामने एक रेस्टोरेंट में बुलाते हैं, और वहां न जाने पर अभद्रता और अन्य तरीके से उत्पीड़न करते हैं।

बैंक सखी प्रियंका सिंह ने कहा कि काम का लक्ष्य दिया जाता है, जिसका रात दिन काम जरूर पूरा करने पर कोई इंसेंटिव नहीं मिलता और न कर पाने पर आर्थिक रूप दंडित करने के लिए अवैधानिक तरीके से पैसे काट लिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दिए गए 6 माह की 24000 रु प्रोत्साहन राशि का बन्दर बांट कर लिया गय और हर माह अर्जित धन का भी हेर फेर कर लिया जाता है। काम में आर्थिक नुकसान के साथ बहुत अपमान जनक व्यवहार किया जाता है।

ऐक्टू नेता विजय विद्रोही ने कहा कि अवैध वसूली तथा दुर्व्यवहार पर रोक लगाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि महिला सखियों को रेस्टोरेंट जैसे निजी प्रतिष्ठान में बुलाने की बात बहुत गम्भीर है, इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए ऐसे बैंक के एजेंट को तत्काल सेवा से पृथक कर किसी महिला को इस पद पर संस्थित किया जाना चाहिए। विजय विद्रोही ने आगे कहा कि कमीशन मशीन के ऋण के ब्याज के बराबर है, बैंक, सेवा प्रदाता कंपनी, एजेंट सब मिलकर श्रम की लूट कर रहे हैं, उन्होंने इस पर रोक लगाते हुए 10000 रु मासिक मानदेय दिए जाने की सरकार से मांग की।

बाद में जिलाधिकारी को संबोधित मसीन की रिपेयरिंग के लिए अवैध वसूली रोके जाने, डिस्ट्रिक कोऑर्डिनेटर द्वारा कार्यालय के बजाय रेस्टोरेंट में बुलाए जाने के विरुद्ध कार्यवाही करने, 6 माह की बकाया प्रोत्साहन राशि का भुगतान कराए जाने की मांग का ज्ञापन दिया गया। कार्यक्रम में पूनम, निशा देवी, नेहा, पूजा साहू सहित दर्जनों समूह सखियों ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed