• Fri. Jul 26th, 2024

गुरसहायगंज पुलिस ने सोशल मीडिया पर सामाजिक व धार्मिक भावनाओं को आहत करने के उद्देश्य से आपत्ति जनक पोस्ट करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा

Bytennewsone.com

Jun 9, 2024
36 Views

गुरसहायगंज पुलिस ने सोशल मीडिया पर सामाजिक व धार्मिक भावनाओं को आहत करने के उद्देश्य से आपत्ति जनक पोस्ट करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा



टेन न्यूज़ !! ०९ जून २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


साइबर थाना  गुरसहायगंज पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर सामाजिक व धार्मिक भावनाओं को आहत करने के उद्देश्य से आपत्ति जनक पोस्ट करने वाले एक नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल ।
पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज डॉ0 संसार सिंह के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी सदर कमलेश कुमार के पर्यवेक्षण मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत कोतवाली गुरसहायगंज पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय कार्य ।
संक्षिप्त विवरण:- वादी श्री धर्मेन्द्र कौशल पुत्र शम्भूदयाल गुप्ता निवासी मोहल्ला शास्त्रीनगर कस्बा व थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज के लिखित प्रार्थनापत्र बाबत अभियुक्तगण फैसल खान व आर्यान खान द्वारा सोशल मीडिया Instagram account – Faiasal_sheikh_001 एवं Junaid9544 से समाज विशेष एवं धार्मिक भावनाओं को आहत करने के उद्देश्य से सामाजिक व जाति सूचक वैश्य समाज के सर तन से जुदा करने की अभद्र टिप्पणी/आपत्ति जनक पोस्ट करना जिससे धार्मिक भावनाये आहत होने के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 347/2024 धारा 295A/505(2)/507/419 IPC पंजीकृत किया गया था।
इस संबंध में साइबर थाना कन्नौज द्वारा इंस्टाग्राम से संबंधित आईडी के बारे में सूचना एकत्रित की गई। इस जानकारी के आधार पर अयान खान पुत्र नईम खान उम्र करीब 18 वर्ष निवासी मोहल्ला दारासराय समधन थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज का नाम प्रकाश मे आया ।
त्वरित कार्यवाही करते हुए  कोतवाली गुरसहायगंज पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त अयान खान पुत्र नईम खान उम्र करीब 18 वर्ष निवासी मोहल्ला दारासराय समधन थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज को समधन अण्डरपास के पास से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक अदद मोबाइल फोन realme रंग स्लेटी बरामद हुआ जिसमें Instagram account चेक किया गया तो उसमें junai.d9544 नाम का Instagram account संचालित मिला । अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय से अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेजा गया ।
अभियुक्त से पूँछताछ का विवरण:-
 अभियुक्त अयान खान पुत्र नईम खान उम्र करीब 18 वर्ष निवासी मोहल्ला दारासराय समधन थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज से उपरोक्त दोनों Instagram account के बारे में पूछा गया तो अभियुक्त अयान द्वारा बताया गया कि साहब यह आईडी मेरे द्वारा ही बनायी गयी है तथा इसे मै ही इस्तेमाल करता हूँ यह Instagram account मैने करीब एक साल पहले बनायी थी । यह Instagram account मेरे पिता जी के नाम जारी सिम नं0 9565216572 पर बनी है दिनांक 04/06/2024 को मैने अपने इसी Instagram account पर वैश्य समाज के विरुद्ध अभद्र व धमकी भरी टिप्पणी लिखकर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया था ।
अभियुक्त से उक्त ID की प्रोफाइल फोटो के बारे मे पूछा गया तो बताया कि साहब मैने इण्टरनेट पर सर्च करके एक व्यक्ति की फोटो डाउनलोड किया था जिसका चेहरा मोबाइल फोन से ढ़का था उसी फोटो को मैने अपने प्रोफाइल पर लगा दिया था । उस व्यक्ति को मै जानता भी नही हूँ और न ही मेरा उससे कोई सम्बन्ध है । साहब जब मुझे मेरे द्वारा पोस्ट की गयी स्टोरी के कारण कस्बा गुरसहायगंज व आस पास के क्षेत्र में लोगो में गुस्सा व आक्रोश की जानकारी हुई तो मैने वह फोटो हटा दी थी तथा दूसरी अन्य फोटो अपने Instagram account पर लगा लिया है ।
बरामदगी का विवरण:- अभियुक्त के पास से घटना मे प्रयुक्त एक अदद मोबाइल फोन realme रंग स्लेटी बरामद हुआ ।
नाम पता अभियुक्त –
1.अयान खान पुत्र नईम खान उम्र करीब 18 वर्ष निवासी मोहल्ला दारासराय समधन थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज ।
गिरफ्तार करने वाली टीम –
1. उ0नि0 रोबिन सिंह कोतवाली गुरसहायगंज जनपद कन्नौज ।
2. का0 601 नीरज कुमार कोतवाली गुरसहायगंज जनपद कन्नौज ।
3. का0 106 कौशल कोतवाली गुरसहायगंज जनपद कन्नौज ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed