• Sat. Dec 7th, 2024

थाना गुरसहायगंज पुलिस द्वारा नकली सबमर्सिबल पम्प बनाने वाली फैक्ट्री चलाने वाले 04 अभियुक्तगण पकड़े

Bytennewsone.com

Sep 20, 2024
52 Views

थाना गुरसहायगंज पुलिस द्वारा नकली सबमर्सिबल पम्प बनाने वाली फैक्ट्री चलाने वाले 04 अभियुक्तगण पकड़े



टेन न्यूज़ !! २० सितम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


थाना गुरसहायगंज पुलिस द्वारा नकली सबमर्सिबल पम्प बनाने वाली फैक्ट्री चलाने वाले 04 नफर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार कब्जे से 890 सबमर्सिबल पम्प, 20 किलो एल्युमिनियम तार, 4820 अलग-अलग कम्पनियों के स्टीकर व अन्य बनाने के उपकरण किया बरामद ।

पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे, अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के कुशल निर्देशन, क्षेत्राधिकारी नगर कन्नौज कमलेश कुमार के पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक गुरसहायगंज आलोक दुबे के नेतृत्व मे थाना गुरसहायगंज पुलिस द्वारा पुराने सबमर्सिबल पम्प खऱीद कर उनकी मरम्मत कर, पालिश व पेन्ट करके विभिन्न कम्पनियों के नकली स्टीकर व मोहर लगाकर कम्पनियों के गत्तों में पैकिंग कर दुकानदारों को बेंचकर अनुचित लाभ कमाने वाले 04 नफर अभि0गण को गिरफ्तार कर किया गया सराहनीय कार्य ।

संक्षिप्त विवरण :-

आज दिनांक 20.09.2024 को गांव डुडवाबुजुर्ग में जीशान और अय्याज के गोदाम में नकली सबमर्सिबल पम्प बनाने वाली फैक्ट्री की सूचना मिली ।

सूचना पर तत्काल थाना गुरसहागंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 02 अलग-अलग गोदामों में छापेमारी कर सबमर्सिबल पम्प बनाते हुये 04 अभियुक्तगण 1. अय्याज पुत्र फजल अहमद उर्फ जुम्मन निवासी ग्राम डुडवा बुजुर्ग थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज उम्र करीब 35 वर्ष 2. सोहिल खान पुत्र अनीस निवासी मोहल्ला तरफरा पुलिस चौकी तरफरा के पास थाना कोतवाली हाथरस जनपद हाथरस उम्र करीब 25 वर्ष 3.जीशान पुत्र रियाज अहमद निवासी ग्राम डुडवा बुजुर्ग थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज उम्र करीब 25 वर्ष 4. विवेक कुमार पुत्र जुगलकिशोर हरबोला निवासी मोहल्ला किदवईनगर थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज उम्र करीब 28 वर्ष को गिरफ्तार किया गया

जिनके कब्जे से कुल 22 समरसेबिल पम्प गत्तों में पैक, 868 पुराने समरसेबिल पम्प, 171 पैक करने के गत्ते, 202 वारण्टी कार्ड, 14 चरखी में आधा लिपटा हुआ 20 किलोग्राम एल्युमिनियन तार, पम्प की मरम्मत करने वाली कुल 12 मशीन, 10 लोहे की बनी अलग अलग कम्पनी की मोहर, 4820 अलग-अलग कम्पनियों के स्टीकर व पेंट, पेचकस, हथौडा आदि अन्य उपकरण बरामद हुये तथा गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना गुरसहायगंज पर मु0अ0सं0 581/2024 धारा 318(4)/338/336(3)/340(2) BNS व 63/65 कापी राइट एक्ट 1957 पंजीकृत किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

पूछताछ का विवरण-
अभियुक्तगणों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग हाथरस से पुराने सबमर्सिबल पम्प, स्टीकर, कम्पनियों के गत्ते खरीदते हैं तथा उनकी मरम्मत व पॉलिस तथा पेन्ट करके मोहर लगाकर कम्पनियों के गत्तों में पैकिंग कर दुकानदारों को बाजार में बेच देते हैं तथा इस काम से जो पैसा मिलता है उसी से अपना व अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण :-
1.अय्याज पुत्र फजल अहमद उर्फ जुम्मन निवासी ग्राम डुडवा बुजुर्ग थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज
2.सोहिल खान पुत्र अनीस निवासी मोहल्ला तरफरा पुलिस चौकी तरफरा के पास थाना कोतवाली हाथरस जनपद हाथरस
3.जीशान पुत्र रियाज अहमद निवासी ग्राम डुडवा बुजुर्ग थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज
4.विवेक कुमार पुत्र जुगलकिशोर हरबोला निवासी मोहल्ला किदवईनगर थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज

बरामदगी का विवरण-

1. 22 समरसेबिल पम्प गत्तों में पैक
2. 868 पुराने समरसेबिल पम्प
3. 171 पैक करने के गत्ते,
4. 202 वारण्टी कार्ड,
5. 14 चरखी में आधा लिपटा हुआ 20 किलोग्राम एल्युमिनियन तार,
6. पम्प की मरम्मत करने वाली कुल 12 मशीन,
7. 10 लोहे की बनी अलग अलग कम्पनी की मोहर,
8. 4820 अलग-अलग कम्पनियों के स्टीकर (महिन्द्रा, जिन्दल, आशीर्वाद, लक्ष्मी, किसान, ब्रजवासी, क्रॉम्पटन, एस्कॉर्ट, वरुणा, अपोलो, तरुपति, वर्षा, वेस्टर्न, वर्धना, ओके, टॉमी व प्रकाश कम्पनी के)
9. 05 पेचकस,
10. 04 हथौडा
11. 11 पाना
12. 10 रेती
13. 04 कैंची
14. 09 रॉड

गिरफ्तारी करने वाली टीम :-

1. प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार दुबे
2. उ0नि0 श्यामपाल सिंह
3. का0 कुलदीप कुमार
4. कां0 नागेन्द्र सिंह
5. कां0 इरशाद मलिक
6. का0 अमन कुमार
समस्त थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed