73 Views
तिलहर में हाजी हाफिज इम्तयाज चुने गये ईद गाह के नायब इमाम
टेन न्यूज़ !! १३ अप्रैल २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर ईद उल फितर के मौके पर ईदगाह मौजमपुर तिलहर में शहर इमाम जनाब स्वालेह सिद्दीकी उर्फ शद्दन मियां एवं ईदगाह कमेटी की ओर से सर्ब सहमति से हाफिज इम्तियाज अंसारी को तिलहर का नायब इमाम चुना गया
इस मौके पर चांद अंसारी ,डॉक्टर जाने आलम डॉक्टर नौशाद अंसारी , मास्टर खुर्शीद अख्तर , सोहेल खान , डॉक्टर अनीश नदीम सिफत खान , शौकत हकीम , नन्हे मियां , डॉक्टर उवैस खान शिफा , इब्ने हसन , सैफ अली खान राजू , वाजिद हुसैन वाजिद , सभासद तौसीफ खान , सभासद कय्यूम खां , पूर्व सभासद शमीम अंसारी व सभासद शहजाद हुसैन आदि मौजूद रहे और हाफिज इम्तियाज अंसारी को मुबारकबाद दी।